27.8 C
Mumbai
Tuesday, June 24, 2025
होमन्यूज़ अपडेटअदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तत्काल तुर्की कंपनी से ख़त्म किया समझौता !

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने तत्काल तुर्की कंपनी से ख़त्म किया समझौता !

अदाणी समूह की त्वरित प्रतिक्रिया और राष्ट्रीय हितों के प्रति प्रतिबद्धता ने यह संकेत दिया है कि वंदे भारत की उड़ान अब सिर्फ आकाश में ही नहीं, नीतिगत स्तर पर भी निर्भीकता से भर चुकी है।

Google News Follow

Related

नई दिल्ली और अहमदाबाद के अहम एयरपोर्ट्स पर अब तुर्की की मौजूदगी औपचारिक रूप से खत्म हो चुकी है। अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने गुरुवार ()को घोषणा की कि उसने मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ ग्राउंड हैंडलिंग कंसेशन समझौता समाप्त कर दिया है।

यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के तुरंत बाद लिया गया। AAHL के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, “सेलेबी को सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाएं तुरंत हमें सौंपने का निर्देश दिया गया है।”

कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि इस फैसले से संचालन में कोई बाधा नहीं आएगी और नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों के माध्यम से सेवाएं पूरी तत्परता से जारी रहेंगी। मुंबई के सीएसएमआईए और अहमदाबाद के एसवीपीआईए एयरपोर्ट के प्रवक्ताओं ने बताया कि सेलेबी के मौजूदा कर्मचारियों को उन्हीं शर्तों पर नई एजेंसियों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं और तुर्की खुलेआम पाकिस्तान के पक्ष में बयानबाज़ी कर रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में सख्ती के तहत भारत सरकार ने यह रुख अपनाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी AAHL ने तुर्की की ही एक अन्य कंपनी ड्रैगनपास के साथ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस को लेकर चल रहे समझौते को समाप्त कर दिया था। प्रवक्ता के अनुसार, “ड्रैगनपास के साथ हमारा सहयोग तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। उनके ग्राहकों को अब अदाणी द्वारा प्रबंधित एयरपोर्ट्स पर लाउंज की सुविधा नहीं मिलेगी।”

सरकार की अधिसूचना में कहा गया “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।”

यह निर्णायक कदम यह दर्शाता है कि भारत अब विदेशी कंपनियों के साथ व्यापारिक संबंधों को केवल आर्थिक नजरिए से नहीं, बल्कि रणनीतिक और सुरक्षा नज़रिए से भी देख रहा है। अदाणी समूह की त्वरित प्रतिक्रिया और राष्ट्रीय हितों के प्रति प्रतिबद्धता ने यह संकेत दिया है कि वंदे भारत की उड़ान अब सिर्फ आकाश में ही नहीं, नीतिगत स्तर पर भी निर्भीकता से भर चुकी है।

यह भी पढ़ें:

आईवियर क्षेत्र में भारत बन सकता है वैश्विक विनिर्माण केंद्र: पीयूष गोयल!

जय हिंद सभा पर सिरसा का तंज, कहा- कांग्रेस को देशभक्ति का टीका​!

पृथ्वीराज चौहान शो में शामिल हुए आशुतोष राणा, अनुभव बताया खास!

शूटिंग के अंतिम चरण में ‘द दिल्ली फाइल्स’, विवेक रंजन ने की खास अपील!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,434फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
253,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें