अब बैंकों के एटीएम से बिना कार्ड के ही पैसे निकाले जा सकते हैं। कुछ समय के बाद यह व्यवस्था सभी बैंकों के एटीएम की जाएगी। वर्तमान में केवल दो बैंक में ही यह सुविधा है। जो केवल अपने नेटवर्क पर ही उपलब्ध करा रहे हैं। यह सब यूपीआई से संभव बनाया गया है। देश में जिस तरह से कैशलेस की व्यवस्था बड़ी।
उसी को आगे बढ़ाते हुए यह सुविधा मिलने वाली है। केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से यूपीआई बेस्ट सुविधा देने को कहा है। अगर यह सेवा शुरू हो जाती है तो कार्ड की कोई जरुरत नहीं होगी और एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सभी बैंकों को कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस सेवा के लागू हो जाने से एटीएम फ्रॉड की घटनाओं में काफी कमी आने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय बैंक इस संबंध में बैंकों को दिशा निर्देश जारी करने वाला है। बता दें कि कुछ अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं। जिसमें आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। हालांकि यह सेवा इन बैंकों द्वारा अपने ही ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है। लेकिन आने वाले समय में यह भी एटीएम पर उपलब्ध होगी और ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से इस सेवा के माध्यम से पैसा निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें
UNHRC: रूस के खिलाफ भारत ने वोटिंग में नहीं लिया भाग
UP: 10वीं पास Student को जरूरी होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस
अभ्युदय वात्सल्यम् पत्रिका के वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड से शीतल कारुलकर सम्मानित