क्रिप्टो बाजार में हाहाकार, कई डिजिटल करेंसी के भाव धराशायी   

क्रिप्टो बाजार में हाहाकार, कई डिजिटल करेंसी के भाव धराशायी   

file photo

जहां एक ओर क्रिप्टो बाजार में बूम देखने को मिल रहा था वहीं, शनिवार को हाहाकार मच गया। शनिवार की काई क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट दर्ज की गई। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी  बिटक्वाइन के दाम में लगभग 16 % गिरावट दर्ज की गई।

क्रिप्टोकरेंसी की सबसे लोकप्रिय मुद्रा बिटक्वाइन 16 प्रतिशत टूट गई। हालांकि, बाद में मामूली सुधार देखा गया। बताया जा रहा है कि बिटक्वाइन शनिवार को 44,000 डॉलर के निचले स्तर पर आ गई। रूपये के हिसाब से बिटक्वाइन 35 लाख रूपये के निचले स्तर पर पहुंच गई। बाद में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में सुधार होने के बाद 39 लाख रुपए के स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले माह यानी नवंबर में डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टोकरेंसी में जोरदार तेजी देखी गई। इस दौरान 69,000 डॉलर को छू गई थी। कहा जा रहा है कि इस अंक के स्तर को छूने के बाद ही यह गिरावट आई है, जो लगातार जारी है।
बिटक्वाइन के बाद डिजिटल करेंसी में दूसरे पायदान पर रहने वाली डिजिटल करेंसी इथेरियम के दाम में शनिवार को 13.73 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसका भाव 3934.86 रुपये रहा। नवम्बर में इथेरियम भी उच्च स्तर थी। इसके गिरावट के पीछे की वजह कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन को माना जा रहा है। इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है। अब क्रिप्टो करेंसी भी इससे अछूती नहीं रह पाई।

ये भी पढ़ें

भारतीय मूल की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ IMF की बनी पहली उप प्रबंध निदेशक  

OMICRON से दुनिया भर के शेयर बाजार ‘बीमार’ अरबपतियों की कमाई में सेंध 

Exit mobile version