दिल्ली शराब घोटाले ने जहां केजरीवाल सरकार को हिला कर रख दिया है। वहीं, अब इस मामले में दसवीं गिरफ्तारी भी हुई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के चौथे दिन ईडी ने दिल्ली के कारोबारी अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया है। उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी ने 5 दिन की रिमांड मांगी है। हालांकि, कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में यह 10 वीं गिरफ्तारी है। ढल का नाम सीबीआई के एफआईआर में भी सामने आया था।
बताया जा रहा है कि ढल ने शराब नीति बनाने,षड्यंत्र रचने और लेन देन में अहम भूमिका निभाई थी। ईडी का कहना है कि शराब नीति में ढल ने शराब नीति तैयार होने या पॉलिसी को जारी होने पहले ही उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद उसकी कॉपी को बिनॉय बाबू को भेज दिया था। बिनॉय बाबू ने बाद में उस कॉपी को नष्ट कर दिया था। वहीं ईडी ने ढल और बिनॉय बाबू के बीच हुई व्हाट्सएप और कॉल का ब्यौरा भी दिया है।
गौरतलब है कि शराब नीति घोटाले में बीते साल अगस्त में केस दर्ज किया गया था। इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तीन पूर्व अफसर, नौ कारोबारी और दो कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। सिसोदिया के पास आकबारी विभाग होने की वजह से उन्हें आरोपी बनाया गया है। सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। उन्हें पिछ्ले रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें
Assembly election2023: BJP के वोट शेयर में बढ़ा इजाफा,कांग्रेस हुई पस्त
SC का सुप्रीम फैसला, CBI की तर्ज पर हो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति
Hindenburg Adani case: SC ने पूर्व जस्टिस के नेतृत्व में गठित की जांच कमेटी