मुकेश अंबानी अपने बच्चों को संपत्ति विवाद से बचाने के लिए गंभीर है। उन्होंने इसके लिए सम्पत्ति बंटवारे को लेकर देश और विदेश के उद्योगपतियों द्वारा अपनाये गए मॉडल को देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी को वाल्टन परिवार द्वारा सम्पत्ति बंटवारे का तरीका पसंद आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी अपनी को एक ट्रस्ट को सौंपेंगे।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉलमार्ट इंक कंपनी के संस्थापक सैम वाल्टन ने जिस तरह से अपनी सभी संपत्ति का बंटवारा किया वैसे ही रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपनी संपत्ति को एक ट्रस्ट को सौंपने का मन बना रहे हैं। बता दें कि वॉल्टन ने 1988 में ही प्रतिदिन के हिसाब से मैनेजरों को सौंप दिया था। साथ ही उन्होंने इसकी देखरेख के लिए एक बोर्ड बनाया था जिसमें उनका बड़ा बेटा रॉब वॉल्टन और उनके भतीजे वालमार्ट शामिल थे। उन्होंने कारोबार का 80 प्रतिशत हिस्सा अपने चार बेटों में बाँट दिया था। बता दें कि वॉलमार्ट इंक कंपनी के संस्थापक सैम वाल्टन की 1992 में मृत्यु हो गई थी।
अब , अगर बात मुकेश अंबनी की करें तो, बताया जा रहा हैं कि रिलायंस के चेयरमैन अपनी संपत्ति एक ट्रस्ट को सौंपेंगे। जिसके पास रिलायंस का मालिकाना अधिकार होगा। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसमें मुकेश अंबानी नीता अंबानी आकाश, अनंत और ईशा का भी हिस्सा होगा। कहा जा रहा है कि ट्रस्ट में अंबानी परिवार से जुड़े खास लोगों को भी सलहाकार के रूप में नियुक्त किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल सम्पत्ति 208 बिलियन डॉलर के आसपास है। बता दें कि धीरू भाई अंबानी के देहांत के बाद जिस तरह से अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी सम्पत्ति को लेकर विवाद हुआ था, उससे सबक लेते हुए मुकेश अंबानी इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
तो क्या अगले साल शुरू हो जाएगी 5जी सेवा, संचार मंत्री ने दिए संकेत
कौन हैं फाल्गुनी नायर? जो बनी भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति