पेटीएम निवेशकों के डूबे 38,000 करोड़, यह रही वजह

पेटीएम निवेशकों के डूबे 38,000 करोड़, यह रही वजह

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशस लिमिडेट की लिस्टिंग गुरुवार को शुरू हुई, लेकिन, धीमी शुरुआत की वजह से इसके निवेशकों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा। कंपनी सब्सक्रिप्शन भी कम रहा। बता दें कि देश सबसे बड़ा आईपीओ पिछले दिनों बड़े ही धूमधाम से शुरू किया गया था। लोअर सर्किट लगाए जाने से शेयर की बिकवाली गति से हुई जिसका खमियाजा निवेशकों को भुगतना पड़ा।

आईपीओ की गुरुवार को लिस्टिंग हुई। लेकिन सुस्त रफ्तार की वजह से निवेशकों को 38 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। टेक्निकल भाषा में लोअर सर्किट लग गया। लोअर सर्किट उस समय लगता जब सीमा से अधिक बिकवाली होती है। यह लोअर सर्किट सेबी लगता है। लिस्टिंग के बाद 2150 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में पेटीएम का शेयर पहले ही दिन 27प्रतिशत घट गया तथा यह इश्यू प्राइस 1560 रुपये पर आकर रुका। जिससे पेटीएम निवेशकों को आईपीओ इश्यू प्राइस की तुलना में 590 रुपये प्रति शेयर का नुकसान उठाना पड़ा।

सेबी यह कदम इस लिए उठता है ताकि अधिक बिकवाली को रोका जा सके। बताया जा रहा है कि पेटीएम का शेयर भाव लगभग 20 प्रतिशत तक गिर गया है। गौरतलब है कि पेटीएम का मार्किट कैपिटल 1.39 लाख करोड़ से अधिक था। जबकि कारोबार के दौरान पेटीएम का मार्किट कैपिटल घटकर 1.01 लाख करोड़ ही गया। इस तरह देखे तो पेटीएम के निवेशकों लगभग 38, 000 करोड़ रुपए की चपत लगी है।

ये भी पढ़ें 

तो क्या अगले साल शुरू हो जाएगी 5जी सेवा, संचार मंत्री ने दिए संकेत   

PM मोदी ने RBI की 2 स्कीमों को किया लांच, कहा-आखिरी व्यक्ति हो हिस्सेदार 

Exit mobile version