26 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमक्राईमनामामुंबई में 26/11 जैसे हमले की धमकी  

मुंबई में 26/11 जैसे हमले की धमकी  

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को पाकिस्तान से आया धमकी भरा मैसेज, छानबीन तेज 

Google News Follow

Related

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है? साल 2008 में 26 नवंबर की शाम पाकिस्तान से आतंकी आमिर अजमल कसाब समेत कुल 10 आतंकवादी समंदर के रास्ते मायानगरी मुंबई में घुसे थे। एक पुनः इसी तरह की घटना को लेकर साजिश कि जा रही है बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को पाकिस्तान से एक धमकी भरा मैसेज आया जिसके बाद पुलिस पड़ताल कर रही है। पाकिस्तान के वाट्सऐप नंबर से धमकी देते हुए कहा गया है कि मुंबई पर दोबारा 26 नवंबर 2008 जैसा आतंकी हमला किया जाएगा। हालांकि इस फोन कॉल की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है।

 

फिलहाल इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या वाकई में यह किसी आतंकी संगठन द्वारा दी गई धमकी है या फिर किसी ने शरारती तत्वों को अंजाम देने के लिए ऐसे कॉल किए गए है। कई बार मुंबई पुलिस को ऐसे अज्ञात कॉल आते रहते हैं। लेकिन पुलिस हर कॉल की बड़े ही संजीदगी से जांच पड़ताल करती है। मुंबई में होनेवाले गणेशोत्सव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। बता दें कि बीते दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के समंदर में दो संदिग्ध बोट में तीन एके 47 राइफल मिली थी  जिसके बाद हड़कंप सी मच गई थी।

 

हालांकि छानबीन में पता चल कि नाव किसी आस्ट्रेलियाई नागरिक की है जो कि समुन्द्र के रास्ते हाईटाइड में बहकर रायगढ़ तक जा पहुंची थी।जबकि पुलिस ने कहा था कि इसमें कोई आतंकी एंगल नहीं हैं।धमकी में कहा गया कि हमले को अंजाम देने के लिए पहले से ही 6 लोग भारत में मौजूद हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करती हुई अन्य एजेंसियों को भी जानकारी दे रही है। इस धमकी भरे मैसेज को लेकर कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है फिलहाल मैसेज भेजने वाले को ट्रेस किया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें 

सोमालिया के होटल हयात पर आतंकी हमला, 12 लोगों की मौत

आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें