29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमक्राईमनामारघुनंदन की एक झलक पाने रामभक्तों का उमड़ा जन सैलाब      ...

रघुनंदन की एक झलक पाने रामभक्तों का उमड़ा जन सैलाब          

मंगलवार को लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं, सुरक्षा के लिए 8 हजार सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं।         

Google News Follow

Related

प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को भगवान राम की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखे। अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। राम मंदिर उद्घाटन के बाद प्रभु श्री राम की एक झलक पाने ने मंदिर परिसर सहित आसपास के जगहों पर भक्तों को बड़ी संख्या में हुजूम देखा जा रहा है। जिसकी वजह से मंदिर प्रबंधन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी सरकार के हवाले से बताया गया कि मंगलवार को लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं, सुरक्षा के लिए 8 हजार सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं। जबकि, इतने ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बचे हुए हैं।

खबर के अनुसार, अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर सकते है.

वहीं, अयोध्या में रामभक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें बाराबंकी पुलिस जिले में ही रोकने की अपील कर रही है। बता दें कि अयोध्या से बाराबंकी की दूरी तक़रीबन 100 किलोमीटर है। लखनऊ अयोध्या हाईवे को रोका दिया गया है जिसकी वजह से हजारों लोग बीच रास्ते में ही फंस गए हैं। पुलिस हाईवे पर अलाउंस कर रही है कि अयोध्या जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने विशिष्ठ लोगों को सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें अयोध्या जाने से रोक दिया है।

 

दरअसल, भगवान राम का दर्शन करने के लिए राम भक्त 2 बजे रात से ही लाइन लगाना शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि राम जन्म भूमि पथ पर तीन लेयर में बैरिकेड लगाए गए थे, बावजूद इसके भक्तों की भारी भीड़ के कारण गेट टूट गए। इसकी वजह से श्रद्धालु सहित पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं, जब 11.30 बजे आसपास जब भगवान राम की आरती का समय हो गया तो मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया गया। बावजूद इसके श्रद्धालु टिके रहे तो दरवाजा दोबारा खोल दिया गया।

बताया जा रहा है कि करीब 2 बजे के बाद जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. जिससे भगदड़ मच गए और कई बुजुर्ग महिलायें इसमें फंस गई,जिन्हे पुलिस कड़ी मशक्त के साथ बाहर निकाला। हालांकि प्रशासन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें 

राम लला के सिर पर लगे 11 करोड़ रुपए के मुकुट में छुपे ‘है’ ​सूक्ष्म​ शिल्प कला कौशल!

राम कृपा! तो 2028 में देश में दूसरे नंबर पर होगी UP की GDP

राम लला के सिर पर लगे 11 करोड़ रुपए के मुकुट में छुपे ‘है’ ​सूक्ष्म​ शिल्प कला कौशल!

राम मंदिर: प्राणप्रतिष्ठा उत्सव बदलते भारत की तस्वीर है, इमाम उमर अहमद इलियासी का बयान !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें