बिहार: हाजीपुर में गोलीबारी, RJD नेता की हत्या !

पार्षद पंकज कुमार की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमाई है। आरजेडी नेता की मौत के बाद, लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट कर नितीश कुमार और एनडीए की सरकार पर राजनैतिक हमला किया गया है।

बिहार: हाजीपुर में गोलीबारी, RJD नेता की हत्या !

He murdered his second wife and threw her in the drain, went to Bihar for his third Nikah, Mohammad Naseem is the father of 6 children!

बिहार के हाजीपुर से RJD नेता पर गोलीबारी कर 3 बदमाश फरार हो गए। इस बात पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है। बताया जा रहा है की, बदमाश मोटर साइकल पर सवार थे, मौके पर आकर उन्होंने 10 से 15 राउंड फायर किए थे। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं RJD के नगर पार्षद को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

दरसल घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के डिग्गी पश्चिम की है। जानकारी के अनुसार पार्षद पंकज कुमार अपने कपड़ों की दुकान पर व्यापार के सिलसिले में रुके थे, उसी वक्त मोटरसाइकल पर सवार 3 बदमाश उनके दुकान पर पहुंचे। पंकज कुमार को देखते ही उन्होंने गोलीबारी शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने 10 से 15 राउंड फायर करने कीए, जिसमें से उन्हें कुछ गोलियां लगी है।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पार्षद को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया, लेकीन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है। हमलावर फिलहाल फरार है, पुलिस उनकी खोज में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू की है।

पार्षद पंकज कुमार की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमाई है। आरजेडी नेता की मौत के बाद, लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा ट्वीट कर नितीश कुमार और एनडीए की सरकार पर राजनैतिक हमला किया गया है। तेजस्वी ने लिखा है, ‘नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA के गुंडों ने रात में हाजीपुर में वार्ड पार्षद पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। CM और दो-दो Deputy CM आराम से सो रहे है और उनके गुंडे तांडव कर रहे है।’ वहीं RJD विधायक मुकेश रोशन ने बिहार पुलिस प्रशासन से दोषियों का एनकाउंटर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:

बदलापुर: आंदोलनों के बाद स्थिती को सामान्य रखने के प्रयास; आंदोलन के लिए 1000 लोगों पर मामला दर्ज!

Exit mobile version