बिहार जीत का जश्न मनाने निकले BJP कार्यकर्ताओं पर TMC के गुंडों का हमला, 10 से ज्यादा घायल

BJP ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जबकि TMC की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बिहार जीत का जश्न मनाने निकले BJP कार्यकर्ताओं पर TMC के गुंडों का हमला, 10 से ज्यादा घायल

bjp-karyakarta-par-tmc-hamla-diamond-harbour

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में शुक्रवार (14 नवंबर) को बिहार विधानसभा चुनाव में BJP की जीत का जश्न मनाने निकले पार्टी कार्यकर्ताओं पर TMC समर्थकों ने हमला करने से तनाव फैल गया। जानकारी के मुताबिक, 40-50 की संख्या में मौजूद TMC गुंडों की भीड़ ने लोहे की रॉड, लाठी और डंडों से BJP कार्यकर्ताओं पर हमला किया, इस हमलें में 10-12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

घायल BJP कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे बिहार चुनाव परिणाम के बाद मिठाइयां बांटने डायमंड हार्बर पहुंचे थे। घटना के वक्त मौजूद एक कार्यकर्ता ने मिडीया से कहा, “हम बिहार चुनाव की जीत मनाने गए थे। मंडल के सभी लोग डायमंड हार्बर में मिठाई बांटने पहुंचे थे…”। उन्होंने आगे बताया कि बातचीत के दौरान ही उन पर अचानक हमला कर दिया गया।

हमले का आरोप TMC के स्थानीय कार्यकर्ता पुष्पेंदु और उसके साथ मौजूद कई लोगों पर लगाया गया है। पीड़ित ने बताया कि, “जब हम बात कर रहे थे तभी TMC का पुष्पेंदु अपने साथियों के साथ आया और हम पर टूट पड़ा। उन्होंने हमें इतनी बुरी तरह पीटा, जैसे कोई पागल कुत्ते को भी नहीं पीटता।” हमले में घायल हुए BJP कार्यकर्ता ने अपनी हालत बताते हुए कहा, “हमें लगा था कि वे हमें मार डालेंगे। उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से मारा। मेरा हाथ कई जगहों से टूट गया है और पूरे शरीर पर चोटें हैं…”

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। BJP ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जबकि TMC की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

हल्द्वानी में बड़ा दस्तावेज़ घोटाला: हिंदू दंपति के नाम पर फर्जी ईमेल बनाकर रईस अहमद के लिए तैयार किया स्थायी निवास प्रमाणपत्र

तेजस्वी की RJD को सबसे ज्यादा वोट, फिर भाजपा–जेडीयू को ज्यादा सीटें क्यों?

कोलकाता टेस्ट में बड़ा झटका: कप्तान शुभमन गिल चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट, टीम इंडिया में चिंता बढ़ी

Exit mobile version