क्राइम ब्रांच की यूनिट तीन की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 6 एटीएम बदलने की घटनाओं में अलग-अलग बैंकों के 21 एटीएम कार्ड, एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है| पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इनके द्वारा किन- किन अन्य स्थानों एटीएम बदलकर ठगी करने और कितने मामले को अंजाम दिया जा चुका है|
वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में एटीएम कार्ड को बदलकर नागरिकों को ठगने के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। क्षेत्र में बढ़ती एटीएम ठगी के मामले की छानबीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
क्राइम ब्रांच की यूनिट तीन की पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को आरोपी मोहम्मद आरिफ अली शेख (48) को हनुमान नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है| इनके द्वारा तुलिंज, अचोले, विरार, काशी मीरा, एमआईडीसी और अंबोली आदि पुलिस स्टेशनों में छह मामले का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 21 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, दुपहिया वाहन जैसे सामान भी बरामद किये हैं। कोर्ट गिरफ्तार सभी आरोपियों को 7 नवंबर तक पुलिस हिरासत भेज दिया है| मामले की जांच तुलिंज पुलिस कर रही है|
यह भी पढ़ें-