Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम के चर्चित दिव्या पाहुजा हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मॉडल दिव्या पाहुजा का गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गई थी और उसके शव को बीएमडब्ल्यू कार में भर कर ठिकाने लगा दिया गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिव्या पाहुजा हत्या गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में हत्या की गई। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर संदीप गाडोली के एनकाउंटर मामले में उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा गवाह थी। उस समय उसकी उम्र मात्र 20 साल की थी।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने अभिजीत, प्रकाश और इंद्राज नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिजीत सिंह होटल मालिक बताया जा रहा है। जबकि बाकी दो आरोपी होटल में काम करने वाले है। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों आरोपी ने दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी को ठिकाने लगाया है। दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी थी। वहीं, दिव्या के परिवारवालों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि इस हत्या के पीछे गैंगस्टर की बहन सुदेश कटारिया या भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ हो सकता है। परिजनों ने इन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली हैं। 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा दिल्ली के होटल कारोबारी अभिजीत सिंह के साथ गुरुग्राम घूमने आई थी। पुलिस के अनुसार, अभिजीत सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या पाहुजा की हत्या की है और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को दस लाख रुपये दिए थे। इसके बाद अभिजीत के साथियों उसके शव को बीडब्ल्यूएम के डिग्गी में शव को रखकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
2016 में मुंबई के अंधेरी के एक होटल में पुलिस ने संदीप को दिव्या के साथ पकड़ा था। जहां उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। इसके बाद संदीप गाडोली मुठभेड़ में मारा गया था। इतना ही नहीं दिव्या पाहुजा पर पुलिस के साथ मिलकर गैंगेस्टर संदीप गाडोली की हत्या कराने का आरोप लगा था .
ये भी पढ़ें
जूनियर पहलवानों ने बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ खोला मोर्चा
रामराज्य का आदर्श: 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’, मनेगा सुशासन सप्ताह
IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट !
ED के सामने पेश न होने पर BJP का वार, अपराधी जैसा व्यवहार कर रहे केजरीवाल