राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने बुधवार (27 अगस्त)को एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया, जो अपने आप को ADG बता रहा था। आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी सुप्रियो मुखर्जी नीली बत्ती लगी कार में सवार था और IPS की वर्दी पहनकर रौब झाड़ रहा था। पुलिस ने उसके पास से हथियारों का जखीरा और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (भरतपुर रेंज) कैलाश चंद्र बिश्नोई और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि तेज रफ्तार से नीली बत्ती लगी एक कार आ रही है, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हो सकते हैं। कार को रोका गया तो उसमें आईपीएस वर्दी पहने सुप्रियो मुखर्जी मिला। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद उसकी असलियत सामने आई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी की कार की तलाशी ली तो अंदर से एक एयर पिस्टल, एक एयर रिवॉल्वर, दो एयर राइफल, 138 एयर कारतूस, दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार अलग-अलग फोटो पहचान पत्र बरामद हुए। हर पहचान पत्र पर आरोपी तीन-स्टार वाली पुलिस वर्दी में नजर आ रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपनी नकली वर्दी और नीली बत्ती का इस्तेमाल प्रभाव जमाने, टोल टैक्स से बचने और चेक-पॉइंट्स पर बिना रोके निकलने के लिए करता था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि वह खुद को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर स्थानीय स्तर पर धौंस जमाता था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कब से फर्जी पहचान बनाकर घूम रहा था और हथियारों का इस्तेमाल किस मकसद से करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसके संपर्कों और पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली-NCR में बारिश से हवाई और जमीनी यातायात प्रभावित, 170 से ज्यादा उड़ानें लेट!
“प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान राजनीति का सबसे बड़ा पतन”
डायमंड लीग फाइनल: कठिन दिन के बावजूद नीरज चोपड़ा ने कायम रखी टॉप-2 में जगह!



