27 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमक्राईमनामाचांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग

चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग

मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची।

Google News Follow

Related

दिल्ली के चांदनी चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कल रात भीषण आग लग गई। आग दिल्ली के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी थी। आग की ख़बर लगते ही मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गड़िया भेजी गईं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली। आग का स्तर इतना भयानक थी कि 40 से ज्यादा फायर दमकल की गाड़ियां होने के बावजूद भी बुझाने में कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है। चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग कल रात से आज सुबह तक धधक रही है। जबकि मार्केट सूत्रों का दावा है कि आग से 100 से अधिक दुकानें स्वाहा हो गईं, वहीं भगीरथ पैलेस इमारात का एक हिस्सा देर रात ढह गया।  

रातभर की मशक्कत के बाद भी आग पर नहीं पाया गया काबू 

बृहस्पतिवार रात करीब 9:19 बजे सूचना मिली कि भगीरथ पैलेस की दुकान नंबर 1868 में आग लग गई है और आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। संकरी गलियां होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को अंदर जाने में परेशानी हो रही है। करीब रातभर की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। वहीं आग की ख़बर पाकर मौके पर चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन भी पहुंचे। उन्होंने घटना का मुआयना किया और फायर ब्रिगेड की टीम को जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। 

केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी

दुकानदारों का आरोप है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने चांदनी चौक इलाके की मेन सड़क का तो सौंदर्यीकरण करवा दिया, लेकिन सड़क किनारे दुकानों और गलियों में कुछ नहीं किया। अंदर तारों का जाल वैसे ही फैला है, संकरी गलियां वैसी ही हैं, जहां कोई गाड़ी नहीं जा सकती है। वहीं कल जब भगीरथ पैलेस में आग लगी तो स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा भड़क उठा और वो केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।  

इलाकों को खाली कराया 

पूरा चांदनी चौक का इलाका रात में दमकल विभाग और पुलिस की गाड़ियों के सायरन से गूंज रहा था। कारणवास आसपास पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया। हालांकि, आग वाली जगह पहुंचने में दमकल की गाड़ियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिस वजह से आग मेन रोड पर बनी दुकानों तक आ गई थी।

कई दुकानें आग की चपेट में

आग रात को लगा उस समय मार्केट पूरी तरह से बंद हो चुकी थी। कारोबारी और कर्मचारी दोनों अपने-अपने घर जा चुके थे। दुकानों के बाहर सोने वाले कर्मचारी व मजदूर ही वहां मौजूद थे। आग लगी तो वह सभी भागकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। तो वहीं आग ने एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

हाइड्रोलिक क्रेन और रिमोट कंट्रोल रोबोट बुलाने की तैयारी  

इस मार्केट को इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स सामान के लिए जाना जाता है। आग इसी मार्केट में लगी। सूत्रों का कहना है कि दुकानों में बिजली का सामान होने के कारण आग तेजी से फैली। दमकल विभाग के कर्मचारी कोशिश में जुटे थे कि आग किसी तरह आगे न बढ़े। मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन के अलावा रिमोट कंट्रोल रोबोट को भी बुलाया जा रहा है। जायजा लेने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। 

ये भी देखें 

फीफा विश्व कप 2022: “ईरान ने हमले की ​रची​ ​ साजिश, खुफिया का दावा​ !​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,225फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें