इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को झारखंड में दो कांग्रेसी नेताओं के यहां छापेमारी की। जहां से विभाग के अधिकारियों 100 करोड़ से ज्यादा बेमानी सम्पत्ति की लेन देन और निवेश की जानकारी मिली है। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि चार नवंबर को झारखंड के रांची ,गोड्डा ,बेरमो, दुमका जमशेदपुर , चाईबास, बिहार के पहना, हरियाणा के गुरुग्राम और वेस्ट बंगाल के कोलकता में कार्रवाई की गई। विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई 50 ठिकानों पर की गई। जहां दो करोड़ कैश बरामद किया गया। जिसको मशीन की मदद से गिना गया।
बताया जा रहा है कि जिन दो कांग्रेसियों की जगह यह कार्रवाई हुई उनका नाम कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह और प्रदीप यादव है। जयमंगल बेरमो सीट के कांग्रेस के विधायक है। उन्होंने इस संदर्भ में रांची में अपने आवास पर मीडिया के बारे में जानकारी दी थी। इस कार्रवाई पर उन्होंने कहा था कि वे इस जांच में सहयोग कर रहे हैं।
बयान के मुताबिक़, यह कार्रवाई कारोबारी समूह पर किया जा रहा है। ये वे कारोबारी हैं जो ले अयस्क के खनन, लोहे उत्पादन ,कोयले के व्यापार और ठेकदारी से जुड़े हुए हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि दो लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई वे राजनीति से संबंध रखते हैं। इतना ही नहीं ये उनके सहयोगी भी हैं। सीबीडीटी के बयान के अनुसार छापेमारी में बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किये गए। उन्होंने टैक्स चोरी के लिए ये कई तरीके आना रखे थे। जिसके डिजिटल सबूत भी मिले हैं।
ये भी पढ़ें
मतदान से पहले हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेता बीजेपी में शामिल