कन्नौज रेप कांड: आरोपी नवाब सिंह यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत; नाबालिग पीड़िता की बुवा भी गिरफ्तार!

नवाब सिंह के 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद नवाब के भाई की गिरफ्तारी भी संभव है। कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद के अनुसार नवाब के भाई ने पीड़िता के परिवार को प्रलोभन देने के अलावा उनपर दबाव बनाने की कोशिश का आरोप हैK...

कन्नौज रेप कांड: आरोपी नवाब सिंह यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत; नाबालिग पीड़िता की बुवा भी गिरफ्तार!

Kannauj rape case: Neelu Yadav, brother of accused Nawab Singh absconding; Bounty of Rs 25000 on his head!

उत्तरप्रदेश के कन्नौज में कथित सपा नेता आरोपी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ीं है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की बुवा को नवाब सिंह के साथ सौदा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कोर्ट द्वारा आरोपी नवाब सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज की गई है।

सरकारी वकील ने बताया है की, पुलिस ने पीड़िता की कथित बुवा को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया है। वहीं न्यायलय ने साक्ष्यों की पड़ताल कर आरोपी बुवा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। कन्नौज के रेप कांड में बड़ा खुलासा हुआ है, गिरफ्तारी के बाद बुआ ने पुलिस के पास उसका नवाब सिंह के साथ 6 साल के सबंध को कबूला है। जानकारी मिली है की, बुवा ने उनके बीच के लैंगिक संबंधो को भी कबूला है।

नाबालिग की कथित आरोपी बुवा ने पुलिस के पास कबूला है की, मुख्य आरोपी नवाब सिंह जब उसकी भतीजे के साथ कमरे में रेप कर रहा था, उस वक्त वह दरवाजे के बाहर खड़ी होकर भतीजी की चीखें सुन रहीं थी। पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने मेडिकल के बाद उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी थी, जिसे बुवा के काबुल करने से पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार पीडिता के शिकायत के बाद ही बुवा की गिरफ्तारी की गई और बुवा ने अपना गुनाह कबूल दिया।

बता दें की, नवाब सिंह के 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद नवाब के भाई की गिरफ्तारी भी संभव है। कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद के अनुसार नवाब के भाई ने पीड़िता के परिवार को प्रलोभन देने के अलावा उनपर दबाव बनाने की कोशिश का आरोप है, जिसके बाद नवाब के भाई के गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:

आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में धमाका; केंद्र की ओर से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद!

भाजपा​ के​ वोट के बिना सहयोगी दलों के उम्मीदवार नहीं चुने जाएंगे​ – राणे!

Exit mobile version