साबरमती से नैनी जेल के लिए निकला माफिया अतीक अहमद, कही ये बात…     

माफिया अतीक ने कहा कि कोर्ट की आड़ में उसे मार दिया जाएगा। अतीक को गुजरात से लाने के लिए रविवार को प्रयागराज और एसटीएफ की टीम गुजरात पहुंची थी।

साबरमती से नैनी जेल के लिए निकला माफिया अतीक अहमद, कही ये बात…     

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद मुख्य आरोपी है। यूपी पुलिस अतीक अहमद को गुजरात से लाकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा। इसके लिए पहले से ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अतीक को गुजरात से लाने के लिए रविवार को  प्रयागराज और एसटीएफ की टीम गुजरात पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस उसे साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। अतीक को पुलिस वैन में 5. 45 बजे बैठाया गया। अतीक को प्रयागराज पहुंचने में कम से कम 36 घंटे लगेगा। बताया जा रहा है कि नैनी जेल के पुलिस अधिकारियों को पहले से सतर्क कर दिया गया है।

इस बीच सपा नेता अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम और मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि कहां गाड़ी को पलटना है। बता दें कि पहले भी अतीक यूपी आने से इंकार कर चुका है। उसे डर है कि सड़क के रास्ते लाते हुए उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा।

इधर, बताया जा रहा है कि नैनी जेल के जिस बैरक में अतीक को रखा जाएगा, उस बैरक का सुरक्षा इंतजाम बहुत कडा कर दिया गया है। इस दौरान जेल की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी। हालांकि, बताया जा रहा है कि बैरक में फिलहाल अतीक को ही अकेला  रखा जाएगा। अतीक 13 से 16 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा।

इस बीच, यह भी खबर है  कि अतीक के भाई अशरफ को भी पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। वह जिस गाडी में लाया जाएगा, वह गाड़ी बुलेट प्रूफ होगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद रहेगी।  वहीं, बताया जा रहा है कि जैसे ही अतीक अहमद साबरमती जेल से बाहर निकलेगा, लखनऊ में बैठी यूपी पुलिस उसकी ट्रैकिंग शुरू कर देगी। पूरे रास्ते में अतीक पुलिस के रडार पर रहेगा।जीपीएस के जरिये उसकी गाडी के आठ से दस किमी आगे पीछे चलने वाली गाड़ियां उस पर नजर रखेंगी। साबरमती जेल से निकलने के बाद अतीक ने कहा कि कोर्ट की आड़ में उसे मार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बनारस में फांसी लगाकर की आत्महत्या     

साबरमती जेल से अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाएगी UP पुलिस? 

एलन मस्क ने ट्विटर स्टाफ को ईमेल भेजा, कार्यालय को लेकर जारी हुआ फरमान​ !​

Exit mobile version