पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों की तस्वीरें और स्केच जारी, दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल!

यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से अब तक का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों की तस्वीरें और स्केच जारी, दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल!

pahalgam-terror-attack-pakistani-terrorists-identified-trf-suspects-sketches-released

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को चार आतंकियों की तस्वीर जारी की है। इनमें से दो आतंकी पाकिस्तान के नागरिक बताए जा रहे हैं। ये सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के अनुषंगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं, जिसने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी ली है। आतंकियों में से एक की पहचान आसिफ फौजी के रूप में की गई है।

सुरक्षा बलों द्वारा हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच भी सार्वजनिक किए गए हैं। इससे पहले दिन में, एक आतंकी की एक तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें वह AK-47 रायफल के साथ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे ये चारों आतंकी बैसारन की खूबसूरत वादियों में पहुंचे और वहां छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

पीड़ितों के अनुसार आतंकियों ने हिन्दू पर्यटकों की पहचान कर उन्हें निशाना बनाया। सोशल मीडिया पर हमले की घटना के वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से अब तक का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है।

हमले में मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 28 हो गई है, जब पुणे से आए दो घायल पर्यटकों की अस्पताल में मौत हो गई। पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है, और अब सुरक्षा एजेंसियों ने इन आतंकियों की तलाश और भी तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें:

पहलगाम: आतंकियों ने पैंट उतरवाकर धर्म देखा, राजा भैया बोले, ‘हम अपने पैसे से जेहाद फंड कर रहे हैं’

पहलगाम आतंकी हमला:अमेरिका में बसे कोलकाता के बितान अधिकारी की छुट्टियाँ बन गईं अंतिम विदाई

पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तानी अभिनेता संग फिल्म प्रमोट कर रहीं पर वाणी कपूर ट्रोल!

Exit mobile version