स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, 4 आतंकी गिरफ्तार   

आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद , आईएसआईएस के हैं सदस्य  

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, 4 आतंकी गिरफ्तार   

MIM member arrested for plotting terror attack

पंद्रह अगस्त से पहले पंजाब पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की मदद से की गई इस कार्रवाई में आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य  सामान बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को की। बताया जा रहा कि ये आतंकी आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं।

पंजाब पुलिस ने जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है वे कनाडा के अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया के गुरजंत सिंह से जुड़े हुए है। इन आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद किया गया है। बड़े पैमाने पर मिले  हथियार से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी  बड़े हमले की फिराक में थे। लेकिन पंजाब पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गौरतलब है स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा है। बता रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने  दिल्ली समेत सभी राज्यों के पुलिस से  कहा है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में हथियार और एलईडी भेजे गए हैं। इसके अलावा एजेंसियों ने पतंग पर भी बैन लगाया है। इसके जरिये भी आतंकी हमले की आशंका  जताई गई है। 15 अगस्त को लाल किले के आसपास पतंगबाजी को बैन किया गया है।
ये भी पढ़ें    

​​सलमान रुश्दी के बाद अब जे.के​​ राउलिंग को ​मिली मारने की धमकी

अलविदा राकेश झुनझुनवाला  

Exit mobile version