28 C
Mumbai
Friday, June 20, 2025
होमक्राईमनामारायपुर: बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, होटल संचालक गिरफ्तार!

रायपुर: बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, होटल संचालक गिरफ्तार!

पहले भी पकड़े गए थे 6 लोग

Google News Follow

Related

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गंज थाना क्षेत्र में स्थित होटल गगन ग्रैण्ड और आदित्य गेस्ट हाउस से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे होटल संचालक कुणाल बाग और उसके साझेदार सुमित बावरिया को पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 17 मई को गंज थाना, एंटी क्राइम यूनिट और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इन दोनों होटलों पर छापा मारा था, जहां अनैतिक गतिविधियों की पक्की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई थी। उस समय मौके से दो महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही चार मोबाइल फोन और नकद राशि भी जब्त की गई थी।

छापे के बाद से मुख्य आरोपी कुणाल बाग (उम्र 42 वर्ष, निवासी फाफाडीह) और सुमित बावरिया (उम्र 40 वर्ष, निवासी देवेंद्र नगर) फरार हो गए थे। पुलिस टीम लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही। आखिरकार दोनों की लोकेशन रायपुर में होने की पक्की जानकारी मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अवैध देह व्यापार गतिविधियों में संलिप्त होने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने पूरे मामले में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 के तहत केस दर्ज किया है। पहले की गई कार्रवाई और अब हुई गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि रायपुर शहर में संगठित तरीके से देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसमें होटल संचालक सीधे तौर पर शामिल थे।

रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह जांच अब अन्य ऐसे ठिकानों तक भी पहुंचेगी जहां इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए आगे भी अभियान जारी रखेंगे।

इस मामले से यह स्पष्ट होता है कि राजधानी में अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए होटल और गेस्ट हाउस जैसे प्रतिष्ठानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन ने ऐसे सभी प्रतिष्ठानों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

पेट की समस्या होगी दूर, आयुर्वेदिक औषधि में गुण भरपूर!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,229फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
252,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें