26.7 C
Mumbai
Tuesday, June 24, 2025
होमक्राईमनामागाजियाबाद: गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, कांस्टेबल की मौत !

गाजियाबाद: गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, कांस्टेबल की मौत !

क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Google News Follow

Related

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में रविवार (25 मई) देर रात एक बड़े अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस टीम पर स्थानीय भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में एक कांस्टेबल सौरभ देशवाल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। कांस्टेबल की शहादत ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना तब घटी जब नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस-3 थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम शातिर अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए उसके गांव नाहल में दबिश देने पहुंची थी। पुलिस टीम कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन इसी दौरान उसके परिजन और साथी उग्र होकर पुलिस पर चढ़ आए, पुलिस पर पथराव के साथ-साथ फायरिंग भी शुरू कर दी।

पथराव और फायरिंग के बीच कांस्टेबल सौरभ देशवाल को सिर में गोली लग गई। घायल हालत में उसे तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पर बयान देते हुए डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा, “25 मई को थाना मसूरी को सूचना मिली कि ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है। उसे यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।”

उन्होंने बताया कि कादिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी। “घटना में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है।” घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कादिर के कई परिजन और साथी फरार हैं।

25 वर्षीय कांस्टेबल सौरभ देशवाल की शहादत से नोएडा और गाजियाबाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। साथी जवानों और अफसरों ने सौरभ को एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ जवान बताया है। यह घटना एक बार फिर स्पष्ट करती है है कि अपराधियों का नेटवर्क न केवल मजबूत है, बल्कि वे गिरफ्तारी के दौरान खुलेआम पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते। पुलिस अब इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर!

पेट की समस्या होगी दूर, आयुर्वेदिक औषधि में गुण भरपूर!

“पुतिन पूरी तरह पागल हो चूका है”: डोनाल्ड ट्रम्प

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,429फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
253,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें