राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने जारी की वारदात की टाइमलाइन

पत्नी सोनम मुख्य आरोपी

राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने जारी की वारदात की टाइमलाइन

raja-raghuvanshi-murder-case-sonam-timeline-meghalaya-police

मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए वारदात के दिन की पूरी टाइमलाइन सार्वजनिक की है। पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को पूर्व नियोजित तरीके से की गई, जिसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की भूमिका मुख्य रही। पुलिस ने इस हत्या को ‘सुनियोजित षड्यंत्र’ करार दिया है।

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम और राजा 23 मई की सुबह शिलांग के शिप्रा होटल से तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ चेक आउट हुए। सुबह 6 बजे के करीब दोनों ने पहाड़ी चढ़ाई शुरू की। पुलिस का दावा है कि इस दौरान सोनम ने उन अज्ञात लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने बाद में राजा की हत्या की।

मेघालय पुलिस द्वारा वारदात की पूरी टाईमलाईन:

हत्या के बाद सोनम 24 मई को फरार हो गई। 25 मई को वह इंदौर में एक व्यक्ति से मिली और अंततः 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया। पुलिस ने उसे गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में लिया और 11 जून को शिलांग लाया गया। इस मामले में सोनम को बुधवार (11जून)को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को अब तक की जांच में सोनम की भूमिका निर्णायक रूप से संदिग्ध लग रही है।

इस बीच, सोनम रघुवंशी का परिवार पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा है। परिवार का कहना है कि सोनम निर्दोष है और पुलिस ‘मनगढ़ंत कहानी’ गढ़ रही है। गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की हत्या के इस मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा को जन्म दिया है और पुलिस द्वारा प्रस्तुत हर नए तथ्य के साथ यह मामला और भी जटिल होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

यहूदी केंद्र पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा था पाकिस्तानी, अमेरिका में हुआ प्रत्यार्पण !

हूती समूह ने ली इजरायल के हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी

Axiom-4: एक बार फिर टला अंतरिक्ष मिशन, जाने कब भारतीय अंतरिक्ष यात्री होगा रवाना !

कर्नाटक: कांग्रेस सांसद और तीन विधायकों के ठिकानों पर ईडी के छापे

Exit mobile version