संजय राउत की संपत्ति जब्त   

संजय राउत की संपत्ति जब्त   

शिवसेना सांसद संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बड़ी ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उनकी संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति दो करोड़ की बताई जा रही है जो उनकी पत्नी के नाम पर है। ईडी द्वारा जब्त की गई सम्पत्ति अलीबाग की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में ईडी ने 11 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की है, जिसमें 2 करोड़ की सम्पति संजय राउत की बताई जा रही है। जबकि नौ करोड़ की सम्पत्ति प्रवीण राउत की अटैच की गई है। बताया जा रहा है कि शिवसेना सांसद संजय राउत पर ईडी की यह कार्रवाई 10,34 करोड़ रूपये की पात्रा चाल भूमि घोटाले में की है। जिसमें अलीबाग का प्लाट और दादर स्थित फ़्लैट शामिल है।
वहीं, इस कार्रवाई पर संजय राउत ने कहा कि यह प्रॉपर्टी 2009 में अपनी कमाई से ली थी, उसे जब्त किया गया है। हमसे पूछताछ नहीं की गई न ही ठीक से उसकी जांच की गई। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी के पैसे से यह संपत्ति ली गई है। इसमें एक रुपया भी मनी लांड्रिंग का मिलेगा तो  पूरी सम्पत्ति बीजेपी को दान कर दूंगा। उन्होंने कहा कि अलीबाग में जो ज़मीन जब्त की गई है वह एक एकड़ भी नहीं है। यह बदले और राजनीतिक साजिश की कार्रवाई है।
बताते चले कि ईडी अलीबाग में आठ प्लाट जब्त किया है।

ये भी पढ़ें 

 

​​​​​DRDO​: ​​जापान और इराक ​सहित​ ​42 देश ​हुए ​भारतीय हथियारों के मुरीद

ठाकरे सरकार प्रायोजित बंद पर सरकार का यूटर्न 

Exit mobile version