28 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमक्राईमनामाताज पैलेस होटल और एयरपोर्ट को बम की धमकी भरा मेल!

ताज पैलेस होटल और एयरपोर्ट को बम की धमकी भरा मेल!

अफजल गुरु और सावुक्कु शंकर का जिक्र

Google News Follow

Related

देश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर आतंकी धमकी की चपेट में आई है। शुक्रवार (16 मई)तड़के ताजमहल पैलेस होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम धमाके की ईमेल धमकी मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालांकि जांच के बाद यह धमकी झूठी (होक्स) साबित हुई। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह ईमेल सुबह 5:55 बजे भेजा गया, जिसमें लिखा गया— “इस पवित्र दिन पर, ताजमहल पैलेस और छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर विनाशकारी पाइप बम धमाके होंगे। यह अफजल गुरु और सावुक्कु शंकर की ‘अन्यायपूर्ण फांसी’ को समर्पित है।”

मेल में आगे लिखा गया कि “विस्फोटक उपकरणों को सप्ताहांत में तैयार किया गया है। यह एक पवित्र मिशन है। जाफर सादिक के मेथ केस और जाफर सईद आईपीएस की फाइलें रद्द की जानी चाहिए। इस कार्रवाई के बाद हम शहीद होंगे और स्वर्ग प्राप्त करेंगे।” मेल के अंत में “अल्लाहु अकबर” लिखकर खत को समाप्त किया गया है।

इस मेल में अफजल गुरु का नाम भी स्पष्ट रूप से लिखा गया है, जिन्हें संसद हमले के दोष में फांसी दी गई थी। साथ ही तमिलनाडु के DMK नेता पी.वी. कल्याणसुंदरम का नाम भी संदिग्ध तौर पर जोड़ा गया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की जांच का दायरा बढ़ गया है।

ईमेल प्राप्त होते ही मुंबई पुलिस, बम स्क्वॉड और अन्य एजेंसियां हरकत में आ गईं। ताज होटल और एयरपोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। मुंबई पुलिस की एयरपोर्ट इकाई ने मेल को “होक्स थ्रेट” करार देते हुए तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि 9 मई को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को भी इसी प्रकार की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें मरीजों को तत्काल हटाने के लिए कहा गया था। उस मामले में भी FIR दर्ज कर, पुलिस ने जांच शुरू की थी। माना जा रहा है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हो सकती हैं।

पुलिस और साइबर सेल मेल भेजने वाले IP एड्रेस को ट्रेस कर रही है। Zone 4 की DCP रगसुधा आर. ने पुष्टि की कि मेल के सोर्स तक पहुंचने के लिए गूगल से तकनीकी मदद मांगी गई है।

हालांकि कोई विस्फोट नहीं हुआ और सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, लेकिन इस धमकी ने एक बार फिर मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस जांच जारी है और सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस केस में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा:आकाशीय बिजली बनी मौत का कारण, 10 लोगों की जान गई!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,700फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें