आतंकियों की पहचान तेज़, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए तीनों के स्केच!

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली

आतंकियों की पहचान तेज़, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए तीनों के स्केच!

terrorists-identified-pahalgam-attack-sketches-released

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण इस्लामी आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, और अब सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार(23 अप्रैल) को हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं। घटनास्थल बाईसारन की घाटी में मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, ये आतंकी दोपहर करीब 2:30 बजे मैदान में घुसे और बेगुनाह सैलानियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

घटना के कुछ ही घंटों बाद एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें एक आतंकी AK-47 राइफल लिए दिखाई दे रहा है। इस हमले की भयावहता को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो बयां कर रहे हैं, जिनमें गोलियों की आवाज़ें, अफरा-तफरी और चीख-पुकार स्पष्ट सुनाई देती हैं। कई चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया, विशेषकर हिन्दू यात्रियों को चुनकर गोली मारी गई।

हमले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार देर रात ही श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की। उन्होंने बुधवार को घटनास्थल का दौरा भी किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब का राजकीय दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह दिल्ली लौटकर हालात की समीक्षा की। उन्होंने हमले को “निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला” करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। यह वही TRF है जिसे खुफिया एजेंसियां लश्कर का ‘प्रॉक्सी’ मानती रही हैं, और जिसके तार पहले भी घाटी में कई हमलों से जुड़ते रहे हैं।

यह हमला सिर्फ गोलियों की गूंज नहीं था, यह भारत की सहनशीलता की परीक्षा थी। और अब सुरक्षा बल मैदान में हैं, स्केच जारी हो चुके हैं, और पूरे कश्मीर में तलाशी अभियान तेज़ हो गया है। हर कोना खंगाला जा रहा है ताकि एक भी आतंकी बिना जवाब दिए ना बच सके।

यह भी पढ़ें:

शहीद नौसेना अधिकारी को दी श्रद्धांजलि, विशेष विमान से शव लाया जा रहा है दिल्ली!

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माने जा रहे लश्कर का खूनी आतंकी सैफुल्लाह कसूरी!

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह!

Exit mobile version