जिन लोगों ने 55 वर्षों तक शासन किया,उन्होंने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर कभी ध्यान नहीं दिया:योगी

जिन लोगों ने 55 वर्षों तक शासन किया,उन्होंने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर कभी ध्यान नहीं दिया:योगी

आगरा। CM योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कांग्रेस और सपा का बिना नाम लिए करारा हमला किया, जिस देश ने आजादी के तत्काल बाद से लगातार स्वास्थ्य की आपदा झेली हो, लेकिन स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर पिछली सरकारों और जिन लोगों ने 55 वर्षों तक देश के अंदर शासन किया, प्रदेश में सर्वाधिक दिनों तक शासन किया, उनका प्रदेश और देश के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान कभी नहीं रहा, वैक्सीन के लिए तमाम प्रकार से गुमराह करने का प्रयास हो रहा है। यह बातें उन्होंने आगरा में चिकित्सक (कोरोना वारियर्स) सम्मेलन में कहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1947 से लेकर 2017 तक 69 वर्षों में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे, लेकिन 2017 से लेकर 2021-22 तक हम 33 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि मार्च 2020 में आगरा में कोरोना का पहला केस आया था, तब एक भी लैब प्रदेश में नहीं थी. यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की भी सुविधा नहीं थी, भारत सरकार के सहयोग से आज प्रदेश चार लाख टेस्ट रोजाना करने की क्षमता विकसित कर चुका है, आज हमारे पास दो लाख एल 1, एल 2 और एल 3 फैसेलिटी के बेड हैं. 75 में से 36 ऐसे जिले थे, जहां एक भी आईसीयू बेड नहीं था, आज हर जिले में सौ बेड मौजूद हैं. केवल दूसरी लहर को नियंत्रित ही नहीं किया, बल्कि तीसरी लहर की आहट के बीच में पहले से तैयारी कर ली है। सीएम योगी ने कहा कि महामारी के दौरान संसाधन अकसर कम पड़ते हैं और यह तो सदी की सबसे बड़ी महामारी थी. ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य भारत सरकार ने युद्ध स्तर पर किया था. 552 ऑक्सीजन प्लांट वर्तमान में अलग-अलग जिले में हम लगा रहे हैं, जिसमें से करीब तीन सौ लगा चुके हैं और 252 ऑक्सीजन प्लांट को अगले कुछ दिनों में शुरू करेंगे।

Exit mobile version