27 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमक्राईमनामाशिकंजा: उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को ईडी ने किया गिरफ्तार  

शिकंजा: उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को ईडी ने किया गिरफ्तार  

जबरन जमीन कब्जा करने के मामले में हुई है कार्रवाई      

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई जबरन जमीन कब्जा करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने धन शोधन के मामले में अंसारी परिवार के कई सदस्य फंसे हुए हैं। और उनसे पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। आज उन्होंने  प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि ईडी मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी पहले ही प्रोडक्शन वारंट जारी करा लिया है, जिसके बाद मुख्तार को बांदा जेल से प्रयागराज कोर्ट में  पेश किया जाएगा। ईडी ने स्पेशल कोर्ट से मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए दो सप्ताह की कस्टडी रिमांड की मांग की थी। बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारी  चार्जशीट दाखिल करने से पहले मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना चाहते है।
मालूम हो कि ईडी ने 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ धन शोधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद 2021 के नवंबर माह में ही ईडी ने बांदा जेल में मुख़्तार अंसारी से पूछताछ की थी और मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज किया था। इतना ही नहीं ईडी ने अंसारी परिवार के कई सदस्यों से भी पूछताछ कर चुकी है। जिसमें मुख्तार के दोनों बेटे,भाई अफजल अंसारी और भतीजे से पूछताछ की गई है। मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी चित्रकूट और उनका साला नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी धन शोधन के मामले में की गई है।
ये भी पढ़ें 

अमेरिका की चीन को फटकार: तवांग में भारत की कार्रवाई का किया समर्थन 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को मिला रघुराम राजन का साथ

​वसई: बीच पर कपल को मिला नोटों से भरा बैग​, पहुंचाया पुलिस स्टेशन !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें