मदर्स डे: भाजपा ने पीएम के उनकी मां के साथ बिताए पलों को किया साझा!

मदर्स डे: भाजपा ने पीएम के उनकी मां के साथ बिताए पलों को किया साझा!

prime-minister-narendra-modi-shares-hearttouching-poem-on-the-occasion-of-mothers-day

आज पूरे देश में मदर्स डे मनाया जा रहा है|यह अपनी मां के प्रति अपना प्यार दिखाने का दिन है। आज हर कोई उनकी मां के प्रति प्यार और आस्था दिखाने के लिए उनके बारे में पोस्ट कर रहा है|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी मां की सेवा करते थे|उनकी मां का पिछले साल निधन हो गया था​, लेकिन अभी भी उनकी मां की छवि उनके दिल से नहीं गई है|
भाजपा​ के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के रिश्ते का ​वीडियो​ पोस्ट हुआ है​|​साथ ही इस वीडियो के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि भारत उनकी भी मां है​| ​
भाजपा ने पोस्ट में कहा, ”एक मां ने मुझे जन्म दिया, हजारों लोगों ने मुझे जन सेवक से प्रधान सेवक बनाया, मां की सेवा में अपना तन-मन और जीवन अर्पण किया…” साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है|इस वीडियो में नरेंद्र मोदी और उनकी मां द्वारा साथ बिताए पलों की जानकारी दी गई है​|
जिसके आँचल में प्यार मिला, वो मा ही तो थी;
जिसके आशीर्वाद मे संस्कार मिला, वो मा ही तो थी;
जो देती रही प्रेरणा, जो भरती रही हौंसला,
ना रुकना, ना थकना, ना डिगना,
जो दे गई ना हार मानने का जज्बा,
वो मा ही तो थी;
मैं भटक रहा था, कूछ खोज रहाँ था,
ना जेब में हरती थी फूट कौडी, लेकीन कभी भी भुखा नही सोया,
जिसने मुझे अपने हिस्से का निवाला खिलाया
वो माँ ही तो थी
कर्म विदित था,धर्म अडिक था, चला आया उस माँ की सेवा में
लेकिन जिसने जनसेवक से प्रधानसेवक बनाया वो मा ही तो थी
जन्म एक माँ ने दिया, पाला हजारों ने
लाख तुफानो से लड पाया क्योकिं सिर पर हाथ दुआएँ, दुलार
जिन करोडो कौशल्या यशोदा स्वरुपों का मिला,
वो माँ ही तो है,
धन्य हुँ मैं जो इस धारा पर जन्म हुआ,
ये तन, ये मन, ये धन,
जिसकी सेवा में अर्पण किया
वो माँ ही तो है!
ऐसी ही एक खास कविता भाजपा के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की गई है|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर 2022 को 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जीवन के हर खास मौके पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने जाते थे। उनकी मुलाकात की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं|उन्होंने अपनी मां के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए इस भारत भूमि के प्रति भी अपना प्यार जाहिर किया है|
 
यह भी पढ़ें-

दुर्घटना​ के बाद पलटी कार, सात करोड़​ बरामद; पुलिस भी असमंजस में​!

Exit mobile version