कैलिफोर्निया के जंगलों से निकली आग ने ऐसा कहर ढाया कि लॉस एंजिल्स शहर तबाह हो चूका है। रिपोर्ट के अनुसार आग अभी भी झुलस रही है। वहीं अब तक 5 हजार घर इस आग में जलकर खाक हो चुकें है और 50 अरब अमेरिकी डॉलर्स का नुकसान हो चूका है।
हॉलीवुड के मशहूर शहर लॉस एंजिल्स में करोड़ों की इमारतें धू-धूकर जल चुकी है। कई मकान आज भी जल रहें है। सरकार-प्रशासन के आग बुझाने के युद्धस्तर के प्रयास भी नाकाम होते दिख रहें है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आग ने 50 अरब अमेरिकी डॉलर्स का नुकसान किया है। साथ ही इस आग में अब तक 10 लोगों के मौत होने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें:
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती !
गूगलद्वारा बनाए गए फ़ातिमा शेख डूडल का निकला झूठा इतिहास !
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने तटीय इलाके में लगी भीषण आग को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की है। वहीं पैसिफिक पैलिसेड्स (यहां हॉलीवुड अभिनेताओं और प्रसिद्ध संगीतकारों के घर है) में कई इमारतें नष्ट हो चुकी है और लगभग 3,000 एकड़ भूमि जलकर खाक हो चुकी है।
बताया जा रहा है की आग के कारण 210,000 से अधिक घरों और व्यवसायों में बिजली जा चुकी है। आग की भयावहता को देखते हुए अमेरिकी फेडरल एजेंसियां हरकत में आई हैं। साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैलिफोर्निया राज्य को इस आपदा से निपटने के लिए फेडरल अनुदान की घोषणा की है, जिससे राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।