राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा: भारत ने किया चीन के 54 ‘धोखेबाज’ ऐप्स बैन 

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा: भारत ने किया चीन के 54 ‘धोखेबाज’ ऐप्स बैन 

भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चीन के लगभग 54 ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार ने इन ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए यह कार्रवाई की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जो “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं”।

केंद्र का कहना है कि ये 54 चीनी ऐप्स भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं” ।जिसकी वजह से इन ऐप्स पर को बैन किया है। बता दें कि  केंद्र सरकार ने जून 2020 में लगभग 224 चीनी स्मार्टफोन ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें TikTok, Shareit, WeChat, Helo, Likee, UC News, Bigo Live, UC Browser, ES File Explorer, और Mi Community शामिल हैं।

इंडिया टुडे के अनुसार, वर्तमान में बैन किये गए ऐप्स में ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइज़र और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक शामिल हैं।

मालूम हो कि, 54 एप्लिकेशन में की लिस्ट में कुछ ऐसे भी ऐप्स शामिल हैं जिन्हें भारत सरकार ने पहले भी बैन कर दिया था, लेकिन इन ऐप्स को दोबारा रीब्रांड करके नए नामों के साथ उन्हें लॉन्च किया गया था। मंत्रालय का कहना है कि प्रतिबंधित किये गए ऐप्स द्वारा गलत नियत से।

ये भी पढ़ें 

यूपी में 9%, गोवा में 11% और उत्तराखंड में 5% से ज्यादा वोटिंग

पुलवामा हमला: PM मोदी और अक्षय कुमार ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि    

ओवैसी का बड़ा बयान : हिजाब वाली बेटी बनेगी देश की PM!

Exit mobile version