24 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमदेश दुनियाएक्टर सयाजी शिंदे ने लगाए 75 नए पौधे, बोले- ‘हमारा लक्ष्य 10...

एक्टर सयाजी शिंदे ने लगाए 75 नए पौधे, बोले- ‘हमारा लक्ष्य 10 हजार’!

एक्टर सयाजी शिंदे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह हरियाली और पर्यावरण को लेकर काम करते रहते हैं, इससे उन्हें सुकून मिलता है।

Google News Follow

Related

हिंदी के साथ ही मराठी और साउथ की कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर सयाजी शिंदे पर्यावरण संरक्षण को अक्सर बढ़ावा देते दिखते हैं। शनिवार को उन्होंने 75 नए पौधे लगाए और बताया कि उनका लक्ष्य 10 हजार पौधों को लगाने का है। एक्टर सयाजी शिंदे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह हरियाली और पर्यावरण को लेकर काम करते रहते हैं, इससे उन्हें सुकून मिलता है।

उन्होंने बताया, “पिछली बार हमने बीड जिले के पल्लवन में पौधे लगाए थे और रामगढ़ में भी पौधे लगाए, जो काफी सफल रहे। इस खुशी में हमने 75 नए पौधे लगाए। अभी रामगढ़ में भी लगभग 10 हजार पौधे लगाने बाकी हैं, हमारा लक्ष्य 10 हजार पौधे लगाने का है।”

सयाजी शिंदे कुछ वर्षों से पौधरोपण अभियान को लेकर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उनके एनजीओ ने कई पौधे लगाए हैं। महाराष्ट्र के सतारा जिले के साखरवाड़ी नामक एक छोटे से गांव में जन्मे सयाजी अपने गांव में भी 10 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं।

सयाजी शिंदे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की। उन्होंने 1978 में नाटक में काम शुरू किया और ‘जुल्वा’ (1987), ‘वन रूम किचन’ (1989) और ‘आमच्या या घरात’ (1991) जैसे नाटकों में भी काम किया।

इसके बाद वह मराठी सिनेमा में नजर आए। उनकी प्रतिभा को हिंदी सिनेमा में पहचान तब मिली, जब अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उनका नाम राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘शूल’ (1999) के लिए सुझाया।

सयाजी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी सफल रहे, जहां उनकी तमिल फिल्म ‘भारती’ (2000) सफल रही, जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध तमिल कवि ‘सुब्रमण्यम भारती’ की भूमिका निभाई।

इस किरदार ने उन्हें खूब सराहना दिलाई। इसके बाद वह बॉलीवुड में ‘सरकार राज’ (2008) और ‘संजू’ (2018) जैसी फिल्मों में नजर आए। सयाजी ने अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाईं, जिसमें खलनायक, सहायक भूमिका के साथ कॉमेडी रोल भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-

बेंगलुरु सीट ब्लॉकिंग घोटाला: 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में मिले अहम सुराग

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें