अनाथ बच्चों के बाद अब पत्रकारों के लिए योगी सरकार ने की ये घोषणा

अनाथ बच्चों के बाद अब पत्रकारों के लिए योगी सरकार ने की ये घोषणा

कोरोना से मारे गए पत्रकारों के परिवारों को मिलेंगे 10 लाख रुपये देने का किया ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में महामारी से मारे गए दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने परिवार को 10 लाख देने का निर्देश दिया है। सीएम ने रविवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर यह घोषणा की। यह जानकारी सीएम योगी के सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्विट कर दी। इससे पहले योगी सरकार ने अनाथ बच्चों को के लिए भी एक योजना शुरू की है।

मालूम हो कि कोरोना काल में कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे और कईयों का निधन हो गया। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी ने कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) May 30, 2021

इससे पहले कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की देखभाल का जिम्मा उठाते हुए योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की। इस योजना के तहत योगी सरकार कोरोना से अपने माता -पिता को खो चुके बच्चों का देखभाल का जिम्मा उठाएगी। बच्चों के वयस्क होने तक उनकी देखभाल करने वाले अभिभावक को प्रतिमाह चार हजार रुपये दिए जाएंगे।

Exit mobile version