28 C
Mumbai
Tuesday, July 15, 2025
होमदेश दुनियाईरान-इस्राइल तनाव से हवाई उड़ानें ठप, 750 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द!

ईरान-इस्राइल तनाव से हवाई उड़ानें ठप, 750 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द!

पश्चिम एशिया के कई देशों ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। इसके बाद जब अमेरिका ने ईरान में हमले किए तो एयरलाइंस ने खतरे को खांपते हुए उड़ानों को रद्द करना शुरू कर दिया।

Google News Follow

Related

ईरान और इजरायल  के बीच बढ़ते तनाव के चलते वैश्विक हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। अमेरिका के दखल और हमलों के बाद पश्चिम एशिया के कई देशों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए, जिससे अब तक 705 से अधिक उड़ानों को रद्द किया जा चुका है।

सबसे ज्यादा उड़ानें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रद्द हुईं, जिनमें अकेले एअर इंडिया की 38 उड़ानें शामिल हैं। एअर इंडिया ने अगली सूचना तक वेस्ट एशिया, यूरोप और अमेरिका की उड़ानें रोक दी हैं।

सिंगापुर एयरलाइंस और ब्रिटिश एयरवेज ने दुबई और दोहा की उड़ानों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है, ताकि 2014 की MH17 जैसी कोई त्रासदी दोहराई न जाए।

इजरायल-ईरान के बीच 12 जून से शुरू हुए हमलों के बाद से पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण थे। इसके बाद अमेरिका ने शनिवार रविवार की दरमियानी रात ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला बोला। जवाब में ईरान ने सोमवार को कतर के अल उदीद एयर बेस पर अमेरिकी सेना पर मिसाइल हमला किया।

इससे कुछ घंटे पहले ही कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। जबकि अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों से वहां शरण लेने के लिए कहा था। वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने भी कुछ सप्ताह के लिए उड़ानों को बंद कर दिया।

सिंगापुर एयरलाइंस ने पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण हालात का हवाला देते हुए रविवार से लेकर बुधवार तक दुबई आने-जाने वाली कुछ उड़ानें रद्द कर दीं। ब्रिटिश एयरवेज ने भी बुधवार तक दोहा आने-जाने वाली उड़ानें कैंसिल कर दी हैं।ब्रिटिश एयरलाइंस ने कहा कि सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे।

वहीं एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगले आदेश तक पश्चिम एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने के सभी परिचालन को तत्काल बंद कर रही है। इसके अलावा उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली उड़ानों को बंद हवाई क्षेत्रों से दूर डायवर्ट या रीरूट किया जा रहा है।

फ्लाइटअवेयर के एयर ट्रैकिंग डाटा के मुताबिक सोमवार दोपहर तक दुनिया भर में 705 उड़ानें रद्द की गईं। इसमें सबसे ज्यादा 75 उड़ानें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रद्द हुईं। इसमें एअर इंडिया में सबसे ज्यादा 38 उड़ानें शामिल थीं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से हवाई क्षेत्र को बंद करना और उड़ानों का मार्ग बदलना सुरक्षा की दृष्टि से अहम है।

फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ हसन शाहिदी ने कहा कि यह राज्यों और देशों की जिम्मेदारी है कि वे इसकी पुष्टि करें कि उनका हवाई क्षेत्र विमानों के आवागमन के लिए सुरक्षित हो। कतर ने संघर्ष के खतरे के कारण अपना हवाई क्षेत्र बंद करके बिल्कुल सही काम किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी इस संघर्ष के समाधान के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम मलयेशिया के MH17 जैसा कुछ नहीं चाहते, जिसमें मिसाइल हमले में निर्दोष लोगों की जान चली जाए। हम उस इतिहास को दोहराना नहीं चाहते।

फ्लाइटराडार 24 के संचार निदेशक इयान पेटचेनिक ने कहा कि हवाई क्षेत्र बंद होना और उड़ान रद्द होना दर्शाता है कि एयरलाइंस, एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर और फ़्लाइट क्रू सभी को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

 
यह भी पढ़ें-

Israel-Iran Ceasefire: ऐसा युद्ध जिसमें सब जीते​!, जीत की लगी होड़!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,617फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें