28 C
Mumbai
Tuesday, July 15, 2025
होमदेश दुनियाIsrael-Iran Ceasefire: ऐसा युद्ध जिसमें सब जीते​!, जीत की लगी होड़!

Israel-Iran Ceasefire: ऐसा युद्ध जिसमें सब जीते​!, जीत की लगी होड़!

अब जब कि युद्ध समाप्ति की घोषणा हो चुकी है, खामेनेई अपने पद पर डटे हुए हैं। ईरान दावा कर सकता है कि उसने अमेरिकी मंसूबों को असफल कर दिया है। 

Google News Follow

Related

जिस तरह ​इजरायल- ईरान और अमेरिका के बीच यह युद्ध अचानक शुरू हुआ था, उसी तरह अचानक समाप्त भी हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी जानकारी दी कि दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। इस युद्ध में हुए भारी जान-माल के नुकसान के बाद भी इसमें शामिल तीनों ही देश अपने को जीता हुआ घोषित कर रहे हैं, वे अपनी जनता और दुनिया के सामने यही दिखाना चाहते हैं।
इजरायल ने जब 13 जून की रात को अचानक ईरान पर हमला बोल दिया था, माना जा रहा था कि दुनिया फिर से एक नए संकट में घिर गई है। यदि अमेरिका, रूस, मध्य पूर्व और चीन जैसे देश इस युद्ध में कूदते तो यह तीसरे विश्व युद्ध की तरफ भी जा सकता था। यह युद्ध अनेक देशों की अर्थव्यवस्थाओं के तबाह होने का कारण भी बन सकता था।​ 

इस युद्ध में एक हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लाखों करोड़ रुपये के हथियार, मिसाइलें और बम-बारूद खर्च किए गए हैं। इन हमलों के कारण ईरान और इस्राइल में जितनी तबाही हुई है, उसको ठीक करने में दोनों देशों को भारी पैसा और समय लगने वाला है। यह नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन संभवतः कुछ समय के बाद ही सामने आ पाएगा। लेकिन हमलों के ये निशान लंबे समय तक दोनों देशों को कष्ट देने वाले हैं।

इस युद्ध की शुरुआत में ही ईरान पर हमले के बाद इस्राइल ने बता दिया था कि इन हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करना था। हमले के बाद इस्राइल ने बाकायदा इसकी घोषणा की कि वह अपने लक्ष्य में कामयाब हुआ है और उसने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को भारी चोट पहुंचाई है।

उसने ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या कर भी यह दावा किया था कि अब आने वाले कुछ वर्षों तक ईरान परमाणु कार्यक्रम आगे बढ़ाने की स्थिति में नहीं होगा। अमेरिकी बी-2 बॉम्बर से हुए अमेरिकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी यही दावा किया था।

इस्राइल दावा कर रहा है कि उसने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और यह उसकी जीत है। अमेरिका भी पिछले दशक से इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा था कि वह ईरान को किसी भी कीमत पर परमाणु शक्ति संपन्न होने से रोके। यदि इस्राइली-अमेरिकी हमलों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को चोट पहुंचाने में इतनी सफलता मिल चुकी है तो निश्चय ही यह इस्राइल और अमेरिका के लिए जीत है।

भारत-पाकिस्तान की तरह इस्राइल-ईरान के बीच हुए सीजफायर की घोषणा भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के माध्यम से ही दुनिया को पता चली। ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच यह समझौता हुआ है, लेकिन ट्रंप के द्वारा सबसे पहले घोषणा होने से यह संकेत मिलता ही है कि इस सीजफायर में  उसकी भूमिका महत्त्वपूर्ण रही है। यानी अमेरिका और ट्रंप कहीं न कहीं अपना महत्व स्थापित करने में सफल रहे हैं। इसे अमेरिकी दृष्टिकोण से बढ़त कही जा सकती है।

हालांकि, रक्षा मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि इस्राइल-अमेरिका के इस दावे को अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता। ब्रिगेडियर डीएस त्रिपाठी (रिटायर्ड) ने अमर उजाला को बताया कि यह दावा एक तरफा ही कहा जा सकता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी ने अभी तक इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है कि ईरान के परमाणु संयंत्रों के आसपास इस तरह का कोई परमाणु विकिरण दर्ज किया गया है।

इसके करीब एक वर्ष पहले ही एमआई ने यह रिपोर्ट दी थी कि ईरान तीन महीने के अंदर ही परमाणु हथियार बनाने में सक्षम है। वह यूरेनियम को 90 प्रतिशत से अधिक संवर्धित करने की क्षमता हासिल कर चुका है। ऐसे में अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इन हमलों में ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नष्ट किया जा चुका है।

यह दावा स्वयं ईरान के दावे से भी पुष्ट होता है। ईरान ने यह घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया था कि उसे इस्राइल-अमेरिका से हमले की आशंका थी और इसी कारण उसने अपनी परमाणु तैयारियों को अलग जगह पर स्थानांतरित कर दिया था। आज की स्थिति में ईरान का दावा ज्यादा सटीक हो सकता है।

अमेरिका दशकों से यह इच्छा रखता रहा है कि ईरान में सत्ता परिवर्तन हो। वह अली खामेनेई की जगह किसी दूसरे के हाथ में ईरान की बागडोर देखने के लिए लगातार अभियान चलाता रहा है। ईरान पर हमले के बाद भी इजरायली ने ईरान की जनता से यही अपील किया था कि वह इस सत्ता को उखाड़ फेंकें और एक नई शुरुआत करें। लेकिन अब जब कि युद्ध समाप्ति की घोषणा हो चुकी है, खामेनेई अपने पद पर डटे हुए हैं। ईरान दावा कर सकता है कि उसने अमेरिकी मंसूबों को असफल कर दिया है।

ब्रिगेडियर डीएस त्रिपाठी (रिटायर्ड) ने कहा कि ईरान ने अमेरिकी बेसों पर हमले कर अपनी जनता को जीत जैसा जश्न मनाने का अवसर दे दिया है। तेहरान की सड़कों पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

इससे यह बात तो साबित होती ही है कि ईरान का एक बड़ा वर्ग अभी भी अली खामेनेई के साथ खड़ी है। ऐसे में ईरान के पास इजरायली-अमेरिकी इरादों के सामने घुटने न टेकने और अपनी संप्रभुता बनाए रखने को लेकर जीत का जश्न मनाने का अवसर है। यानी इस युद्ध में ईरान भी अपने उद्देश्य में सफल रहा है।
 
​यह भी पढ़ें-

नीतीश कुमार ने बनाई राज्य नागरिक परिषद, जंबोजेट बनने पर उठे सवाल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,617फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें