दिल्ली में कल यानी शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जल्द ही जरूरी कदम उठाये जाएंगे। इसके साथ ही प्राइमरी के स्कूल को शनिवार से बंद किया जा रहा है। वहीं, पांचवी के ऊपर वाली कक्षाओं की भी बाहरी गतिविधियों को कुछ समय के लिए बंद किया जाता है।
बता दें कि, शुक्रवार को पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने कहा कि यह समय आरोप लगाने का नहीं है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पीएम मोदी को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। हालांकि इस दौरान केजरीवाल ने स्वीकार किया की पंजाब में पराली जलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में मान सरकार को आये छह माह ही हुए है। अगले साल तक इस पर काबू पा लिया जाएगा।