ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन हमलों को बड़ा अपराध करार देते हुए चेतावनी दी कि इजरायल को दी जा रही सजा जारी रहेगी और इसका जवाब लगातार दिया जाएगा।
खामेनेई ने रविवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “सजा जारी है। यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, एक बड़ा जुर्म किया है। उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है। अभी इस वक्त ही सजा दी जा रही है।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब मध्य पूर्व में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और अमेरिका के हस्तक्षेप से हालात और गंभीर हो चुके हैं।
ईरान और इजरायल के बीच 13 जून से खुला युद्ध जारी है। इजरायली हमलों में ईरान के कई सैन्य ठिकाने और परमाणु सुविधाएं तबाह हो चुकी हैं। इन हमलों में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए हैं। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 3,500 से अधिक घायल हैं। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे, जिनमें 24 लोगों की मौत की पुष्टि इजरायली प्रशासन ने की है।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA ने जानकारी दी है कि रविवार देर रात एस्फाहान प्रांत में इजरायली ड्रोन ने एक एम्बुलेंस को निशाना बनाया, जिसमें मरीज, ड्राइवर और साथ चल रहा व्यक्ति मारे गए। यह हमला नजाफाबाद में हुआ जब एम्बुलेंस एक गंभीर मरीज को अस्पताल ले जा रही थी।
वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल युद्ध के इस अभियान को रुकने नहीं देगा। उन्होंने साफ किया कि “हम अपने लक्ष्य हासिल करने से पहले इस ऐतिहासिक अभियान को नहीं रोकेंगे।” उन्होंने गाजा और ईरान दोनों मोर्चों पर हमले जारी रखने की बात कही।
मध्य पूर्व में बिगड़ते हालात के बीच अमेरिका ने भी सैन्य हस्तक्षेप करते हुए रविवार तड़के “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर” चलाया। इस अभियान में अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक B-2 स्टील्थ बॉम्बर से ईरान के तीन मुख्य परमाणु स्थलों—फोर्डो, नतांज और एस्फाहान—पर हमला किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने इन हमलों को सटीक और सफल बताया और दावा किया कि सैटेलाइट तस्वीरों से स्पष्ट है कि ईरान के इन महत्वपूर्ण ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, “जो सफेद ढांचा दिख रहा है, वह जमीन के नीचे चट्टानों के भीतर समाया हुआ था। नुकसान सबसे गहराई में हुआ है।”
इस सैन्य टकराव ने मध्य पूर्व को युद्ध के मुहाने पर खड़ा कर दिया है, जहां अब अमेरिका, इजरायल और ईरान आमने-सामने हैं। खामेनेई के ताजा बयान से साफ है कि ईरान अब पीछे हटने के मूड में नहीं है। हालात पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
अमेरिकी लीग में चमक रहा है उन्मुक्त चंद बल्ला, मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बिखेर रहें है जलवा !
वाईएस जगन रेड्डी की गाड़ी से पार्टी कार्यकर्ता कुचलने के बाद, ड्राइवर और चार अन्य समेत एफआईआर!
ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा
सीएम फडणवीस, “राहुल गांधी को नहीं है Make in India की जानकारी, कुछ होमवर्क करना चाहिए”
