बाराबंकी: झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल, चार गिरफ्तार!

झाड़-फूंक व प्रार्थना सभा के जरिए कैंसर के इलाज की आड़ में ईसाई मिशनरियों के प्रार्थना सभा का वीडियो भी वायरल हो रहा है|

बाराबंकी: झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल, चार गिरफ्तार!

Barabanki-Game-of-religious-conversion-under-the-guise-of-curing-diseases-through-exorcism-four-arrested

यूपी के बाराबंकी में बीमारी को ठीक करने के बहाने धर्म परिवर्तन का बड़ा रैकेट चलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है| झाड़-फूंक व प्रार्थना सभा के जरिए कैंसर के इलाज की आड़ में ईसाई मिशनरियों के प्रार्थना सभा का वीडियो भी वायरल हो रहा है|शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उक्त मामले चार लोगों को गिरफ्तार किया है|इसके साथ प्रार्थना सभा से धार्मिक पुस्तक के भी बरामद की हैं|

बता दें की बाराबंकी में कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊ घाट मजरे असौरी गांव का है|जहां के निवासी राजेंद्र प्रसाद के घर में करीब तीन दर्जन से अधिक महिलाएं, बच्चे और पुरुष बैठे थे|लोगों के पूछने पर बताया कि यहां तीन लोग प्रार्थना सभा और झाड़-फूंक के जरिए कैंसर के इलाज की जानकारी दे रहे हैं, जबकि मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि यहां पर ईसाई धर्म से जुड़े लोग प्रभु यीशु का गुणगान करा रहे थे|

इसकी सूचना विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोठी पुलिस को दी|मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा. जिसमें सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी श्यामू, मैहर कश्यप, मेघरानी, नेपालगंज थाना जैदपुर निवासी बादल गौतम और कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊ घाट निवासी राजेंद्र कुमार ईसा मसीह की महिमा का गुणगान उपस्थित लोगों के बीच कर रहे थे|

मौके पर पहुंचे एसएसआई छुट्ठू चौधरी, हेड कांस्टेबल बलिकरन व भानु प्रताप सिंह ने चार लोगों को पकड़ा। पता चला कि इस प्रार्थना सभा में गिरफ्तार इन चारों व्यक्तियों द्वारा ईसा मसीह की महिमा का गुणगान उपस्थित लोगों के बीच में कर रहे थे|शिक़ायत के बाद कोठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह का कहना है कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है|इनके पास से कुछ संदिग्ध पुस्तके भी बरामद की गयी है|

यह भी पढ़ें-

देवेंद्र फडणवीस: “एक तरफ योजना पर सवाल उठातें है, दूसरी तरफ रकम बढ़ाने के आश्वासन देतें है।”

Exit mobile version