Uttar Pradesh:योगी सरकार का बड़ा फैसला,पोस्‍ट कोविड मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

Uttar Pradesh:योगी सरकार का बड़ा फैसला,पोस्‍ट कोविड मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है।सरकार ने पोस्ट कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज का आदेश दिया है।प्रमुख सचिव ने शासनादेश जारी कर दिया है।आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी से उबरने के बाद इससे जुड़े अन्य बीमारियों और प्रभाव की का मुफ्त इलाज किया जायेगा। बता दें कि कोरोना वायरस फेफड़ों, किडनी, लीवर,हार्ट और धमनियों को प्रभावित कर रहा है।
सीएम योगी ने कुशीनगर-देवरिया का दौरा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीनेशन का हाल पूछा। आसपास के गांवों के लोगों को जागरूक करने के लिए कहा।
टीकाकरण के लिए जागरूक करें  
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि आप लोग आसपास के गांवों में जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक भी करें। इसके बाद मुख्यमंत्री आब्जर्वेशन रूम की तरफ बढ़े। वहां पर टीका लगवाने के लिए यशोदा देवी, बिन्दी देवी, अमरनाथ बैठे थे। मुख्यमंत्री ने उन लोगों से पूछा कि पहला टीका लगा है या दूसरा तो लोगों ने बताया कि पहला।मुख्यमंत्री अन्य जायजा लेने दे बाद रवाना हो गये।
Exit mobile version