राजस्थान: पाली में बड़ा हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे।

राजस्थान: पाली में बड़ा हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

राजस्थान में पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के 3:27 बजे हुई। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी। रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है। 

सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया, ‘बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सके।’ प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है जिससे परिजन जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। 

बता दें कि मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट, एंबुलेंस आ गई।’ इस हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया। जबकि कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया।  

ये भी देखें 

दिल्ली में दर्दनाक हादसा कार सवार युवकों ने लड़की को 10 किमी तक घसीटा

Exit mobile version