29 C
Mumbai
Saturday, July 27, 2024
होमक्राईमनामाबिहार में जंगलराज! बालू माफिया ने दरोगा के ऊपर चढ़ाई ट्रैक्टर, मौत  

बिहार में जंगलराज! बालू माफिया ने दरोगा के ऊपर चढ़ाई ट्रैक्टर, मौत  

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार को बालू माफिया ने जमुई में एक दरोगा को कुचलकर मार डाला।

Google News Follow

Related

बिहार में जंगलराज कायम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर भले बड़े बड़े दावे कर रहे हों, लेकिन बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार को बालू माफिया ने जमुई में एक दरोगा को कुचलकर मार डाला। मंगलवार सुबह की है, जब दरोगा ट्रैक्टरों की चेकिंग कर रहा था उसी समय बालू माफिया ने उस ट्रैक्टर को चढ़ा दिया। इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास हुई। दरोगा प्रभात रंजन को अवैध तरीके से बालू के परिवहन की जानकारी मिली थी। इसके बाद दरोगा प्रभात रंजन अपने दलबल के साथ चनरवर पुल के पास पहुंचे थे। जहां उन्होंने अवैध तरीके से बालू परिवहन कर रहे गाड़ियों की जांच शुरू की। उसी समय सामने से आये एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया इस पर अवैध बालू लदा हुआ था।
 बताया जा रहा है कि दरोगा प्रभात रंजन ने बालू माफिया के ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की थी, जिससे वह उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी राजेश कुमार घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सर्वव्यापी प्रभाव

भारतीय सीमा पर म्यांमार ने की एयर स्ट्राइक, मिजोरम में अलर्ट जारी !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,488फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
167,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें