लखनऊ। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में यूपी में अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, 25 सितंबर तक सभी इच्छुक आवेदकों को अपने एप्लीकेशन लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर जमा करवाना है, पर आवेदकों को एप्लीकेशन के साथ ही 11000 रुपए की सहयोग राशि भी जमा करनी होगी, कांग्रेस द्वारा संभावित प्रत्याशियों से सहयोग राशि मांगे जाने पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट ही नहीं हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक पत्र जारी कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के चयन के लिए आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा 25 सितंबर तक है, सभी इच्छुक आवेदक 11 हजार रुपए की सहयोग राशि के साथ आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा करवाएं। बता दें प्रियंका गांधी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में टिकट देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अजय कुमार लल्लू के इस पत्र पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट ही नहीं हैं, 11 हजार रुपए के साथ आवेदन पत्र भरवाएंगे फिर लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। सतीश महाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पता ही नहीं है कि किस कैंडिडेट को योग्यता के आधार पर टिकट देना है।