25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाब्लॉक प्रमुख चुनाव में UP में फिर बजा BJP का डंका,600 से...

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में UP में फिर बजा BJP का डंका,600 से ज्यादा सीटों पर भगवा परचम लहराया

Google News Follow

Related

लखनऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद यूपी ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा ने फिर भगवा परचम लहराया है।  बीजेपी ने 825 सीटों में से 735 सीट पर अपने प्रत्याशी उतरे थे। जिसमें बीजेपी के 640 सीटों पर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इनमें 349 सीटों पर भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत पर सीएम योगी ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है।

सीएम योगी ने कहा कि मैं विजयी प्रत्याशियों को हृदय से बधाई देता हूं उनका अभिनंदन करता हूं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से अधिक सीटों पर भाजपा अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ विजयी बन रही है, ये संख्या पूरे परिणाम आने पर अभी और बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि पार्टी की जो रणनीति थी। जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से आगे बढ़ी, उसका परिणाम था 75 जिला पंचायत अध्यक्ष में से 67 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों ने विजय प्राप्त की। सीएम ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन और सरकार ने मिलकर जनता तक योजनाओं को बिना भेदभाव पहुंचाने का कार्य किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम उसके जीवंत उदाहरण हैं। पिछले सवा चार वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के लिए जो योजनाएं बनाई गईं उन्हें बिना भेदभाव समाज तक पहुंचाने का कार्य हुआ है।

सभी लोगों का वंदन करता हूं : राज्य के अंदर बहुमत से हम लोग और एक तरह कहा जाए कि भाजपा को बंपर जीत मिली है। राज्य के सभी लोगों का शीश झुका कर मैं हृदय से सभी लोगों का वंदन करता हूं। आज योगी जी के नेतृत्व में राज्य भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है। घर में बैठी बेटी भी कहती है राज्य में 12 बजे भी मैं किसी सड़क पर निकल सकती हूं, किसी गुंडे की हैसियत नहीं है कि मुझे छेड़ दे।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से अधिक सीटों पर भाजपा अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ विजयी बन रही है, ये संख्या पूरे परिणाम आने पर अभी और बढ़ेगी: माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी#भाजपा_का_पंच pic.twitter.com/rf5HavBIYm
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 10, 2021
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सभी पदों पर भाजपा और उनके गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। सबसे कड़ी टक्कर पिंडरा में रही। यहाँ भाजपा प्रत्याशी ने महज 7 वोट से विजयी हुआ। वहीं, बड़ागांव में भाजपा ने भितरघात किया। प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी को जिताने में लगे रहे। हालांकि यहाँ अद(एस) प्रत्याशी विजयी हुई। चार ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस प्रकार सभी आठों ब्लॉकों में भाजपा व उसके सहयोगी दलों का परचम लहराया। मतदान के दौरान बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में भाजपा और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इटावा में वोटिंग के दौरान हुए बवाल की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। हाथरस में भी सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद पथराव और फायरिंग हुई।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें