अमृतसर स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की घटना के बाद ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने इसे ‘हिन्दू आतंकवाद’ बताया। जिसके बाद ब्रिटिश हिन्दुओं ने इसका कड़ा विरोध किया तो ब्रिटिश सिख सांसद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। बता दें कि दो दिन पहले अमृतसर और कपुरतला के गुरुद्वारे में निषिद्ध स्थानों पर प्रवेश किये थे जिन्हे पीट पीटकर मार डाला गया था।
ब्रिटिश सिख सांसद ने अपने विवादित में लिखा कि ‘हिन्दू आतंकवादी’ को स्वर्ण मंदिर में सिखों के खिलाफ हिंसा के कृत्य को रोक दिया गया। इस ट्वीट के बाद उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई और उनके द्वारा किये गया ट्वीट को लोगों द्वारा शेयर किया जाने लगा।
ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल के ट्वीट की लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग भी इसकी कड़ी आलोचना की है। इस पर कई प्रवासी हिन्दुओं ने ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल के ट्वीट पर आपत्ति जताई। हिन्दू विरोधी ट्वीट हटाने के बाद ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने एक दूर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ”इस तरह से किसी भी पूजा स्थल या समुदाय को निशाना नहीं बनाना चाहिए। श्री हरमिंदर साहिब से भयानक तस्वीर देखने को मिले हैं। ”
गौरतलब है कि शनिवार शाम को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी करने पर उस युवक को लोगों ने पीट पीटकर मार डाला था। बताया जाता है कि युवक की अंगुलियां तोड़ दी गई थी। इसके बाद रविवार को भी सुबह कपुरतला जिले के एक गुरुद्वारे में एक युवक द्वारा बेअदबी की गई. इस युवक को भी लोग पीट पीटकर मार डाला था।
ये भी पढ़ें
वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने से कोर्ट का इंकार
स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी कदम, ओडिशा में शुरू हुई एयर एम्बुलेंस सेवा