छत्तीसगढ़ के बस्तर के लोकप्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) नए साल के दिन लापता हो गए। शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को उनका शव सेप्टिक टैंक से मिला। चंद्राकर ने सड़क के काम में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था| वही सड़क निर्माण स्थल पर बने सेप्टिक टैंक में शव मिलने से हड़कंप मच गया है| पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है| बताया जाता है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर करने पर चंद्राकर की हत्या की गई।
मुकेश चंद्राकर कई न्यूज चैनलों में काम कर चुके थे| उनका बस्तर जंक्शन नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी था। उन्होंने बस्तर जैसे नक्सली इलाके में निडर होकर रिपोर्टिंग की थी| अप्रैल 2021 में जब कोबरा कमांडो को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था तो मुकेश चंद्राकर ने उन्हें बचाने में अहम भूमिका निभाई थी| टेकुलगुडा इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 29 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये|
मुकेश ने हाल ही में बीजापुर में एक सड़क कार्य में घोटाले का खुलासा किया था। उनकी खबर से सिस्टम ने उक्त कार्य की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी खबर को लेकर मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई है| हत्या की खबर सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दुख जताया| उन्होंने कहा, बीजापुर के युवा और जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर दुखद है|
मुकेश का निधन पत्रकारिता एवं समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस मामले में आरोपियों को रिहा नहीं किया जाएगा| मैंने निर्देश दिया है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने का प्रयास किया जाए|
यह भी पढ़ें-
बाल-बाल बचीं सौरव गांगुली की बेटी, सना गांगुली की कार को बस ने मारी टक्कर!