शुक्रवार को सीएम योगी अचानक ही दिल्ली देहरादून मेरठ बाईपास पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ये देख कावड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के भी नारे लगाए।
मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल। #KanwarYatra #yogiaaditaynath #Meerut #UttarPradesh pic.twitter.com/sUrLzKI1hQ
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) July 14, 2023
उत्तर भारत में कावड़ यात्रा को बहुत पवित्र माना जाता है। इन 10 दिनों तक कावड़ियों का हरिद्वार से गंगा जल लाने का सिलसिला लगातार जारी रहता है जहां वह पैदल ही इस यात्रा को करते हैं। कंधे पर कावड़ उठाए और जय भोलेनाथ के जयकारों के साथ कावड़िए अपनी यात्रा पूरी करते हैं। इस यात्रा के दौरान पैरों में छाले और थकान भी होते है। लेकिन सीएम के इस तरह से स्वागत करने से कावड़ियों की सारी थकान उतर गई और वो खुशी से झूमने लगे।
सीएम ने 8 मिनट तक गुलाब के फूलों से कावड़ियों पर फूलों की बारिश की। इस दौरान कावड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर मोदीपुरम स्थित एसजी ग्लोबल स्कूल में बने हेलीपेड पर उतरा, यहां से वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर इस स्कूल के पास स्थित मंच पर गए, जहां उन्होंने शिवालयों की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। करीब दस मिनट यहां रुकने के बाद सीएम योगी रवाना हो गए। मुख्यमंत्री पुरामहादेव भी जाएंगे। वहां हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
ये भी देखें
अडानी समूह को मिली धारावी के पुनर्विकास की जिम्मेदारी, महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी
शिंदे समूह का जेंट्रीफिकेशन; भाजपा और एनसीपी के साथ अहम अकाउंट
चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च, जानें रॉकेट लेडी रितु के टीचर्स और परिवार ने क्या कहा?