CM योगी ने कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा, कही यह बात  

CM योगी ने कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा, कही यह बात  

file photo

चुनावी मैदान के साथ बीजेपी कोरोना महामारी की भी लड़ाई लड़ रही है। इसी बीच  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कोरोना संकट निपटने की तैयारियों का जायजा लेने गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य ने कोरोना काल में जनता की हर से मदद की। उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ता कोरोना काल में जनता के साथ खड़े रहे और उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहे। जबकि विपक्ष इस दौरान कहीं नजर नहीं आया।

इस दौरान सीएम योगी  ने कहा कि राज्य की सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ कंधा से कन्धा मिलाकर जनता की सेवा करती रही। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर की अपेक्षा  तीसरी लहर  कम खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीवन के साथ जीविका को भी बचाने के लिए काम कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि देश दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है।  जिसमें 157 करोड़ लोगों को डोज दी जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश के सीएम ने विपक्ष के नेता अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कुछ लोग कोरोना की वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में समाजवादी पार्टी का चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के खिलाफ जो दुकर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी  लोगों के सम्पत्तियों पर कब्ज़ा देने का काम किया है।

ये भी पढ़ें 

गणतंत्र दिवस: दिखेगा अब तक का भव्य फ्लाईपास्ट, राफेल भी दिखाएंगे करतब 

PM मोदी सुरक्षा मामला: रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी  

Exit mobile version