देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कर्नाटक सरकार एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी लोगों को जारी आदेश का पालन करना चाहिए। आदेश में कहा गया है कि सभी लोगों मास्क लगाना अनिवार्य है। कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र में कोरोना से जुड़े दिशा निर्देश जल्द जारी किये जा सकते है। बताया जा रहा है कि मुम्बा देवी मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि दर्शन करने आने वाले भक्त मॉस्क लगाकर आएं।
दिल्ली एम्स ने भी एक आदेश में कहा है कि परिसर में पांच से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं। सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। इसके अलावा सभी मॉस्क लगाने के लिए कहा गया है। यानी एम्स परिसर में सभी को मास्क पहनकर आने को कहा गया है। इसके अलावा एम्स ने हाई रिस्क वाले कर्मचारियों से कहा है कि वे लोग अपना ख़ास ध्यान रखना चाहिए।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पीएम मोदी ने आज कोरोना की स्थिति पर बैठक की। संसद के दोनों सदनों में भी सभी नेता मास्क लगाकर उपस्थित थे। इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री भी बैठक की थी। बैठक के बाद बताया गया कि हर सप्ताह कोरोना से जुड़े मामले की समीक्षा होगी। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की थी।
ये भी पढ़ें
Winter Session: रश्मि शुक्ला मामले में विपक्ष ने किया वॉकआउट
Corona Update: भारत जोड़ों यात्रा पर रोक, क्रिसमस और नए साल पर सख्ती?
corona in india: बीजेपी की राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा स्थगित