दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेन ने मंगलवार को तड़के तड़के “न्यूज़ क्लिक” (NewsClick)ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि “न्यूज़ क्लिक” (NewsClick)से जुड़े पत्रकारों के 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल के अधिकारियों ने NewsClick के कार्यालय को सील कर दिया है। स्पेशल सेल यूएपीए के तहत कार्रवाई की है।
बता दें कि NewsClick पर देश विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगा है। NewsClick से जुड़े अभिसार शर्मा और उर्मिलेश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के ऑफिस ले जाया गया। साथ उनके लैपटॉप और फोन को जब्त कर डंप डाटा को रिकवर किया गया है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस दौरान स्पेशल सेल 25 सवाल पूछे जिसमें , किसान आंदोलन, शाहीन बाग़ प्रदर्शन, उनकी विदेश यात्रा सहित कई अन्य प्रश्न पूछे गए।
Delhi Earthquake: दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप; 6.2 रिक्टर स्केल तीव्रता से थर्राया!
दिल्ली में पत्रकारों के घरों पर छापेमारी, इलेक्ट्रॉनिक्स सबूत जब्त; तीन हिरासत में !
खालिस्तान मुद्दे पर भारत का तेवर कड़ा, कहा, कनाडा बुलाये 40 राजनयिक