भारत में बने आईफोन की डिमांड अमेरिका में बढ़ सकती है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर का फायदा भारत को मिल सकता है। मेड इन इंडिया आईफोन की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे मौजूदा टैरिफ वॉर का फायदा भारत को मिल सकता है। भारत में बने आईफोन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप अमेरिका में चीन के मुकाबले सस्ते में एक्सपोर्ट किए जाएंगे।
ICEA चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा, “चीन अभी भी आईफोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच पर 20% टैक्स लगा रहा है केवल रेसिप्रोकल टैरिफ को इन डिवाइसेज से हटाया गया है। दूसरी तरफ वियतनाम की तरह ही भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले आईफोन और सभी स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट पर जीरो टैरिफ लगता है। ऐसे में इन डिवाइस को भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट करने में 20 प्रतिशत टैरिफ का फायदा है।”
इस समय Made in India iPhone इकोसिस्टम की वजह से भारत में बड़ी संख्यां में नए जॉब्स क्रिएट हुए हैं। भारत तेजी से iPhone एक्सपोर्ट करने वाले टॉप देशों की सूची में शामिल हो गया है। ICEA के मुताबिक, 2024-2025 में भारत से एक्सपोर्ट होने वाले मोबाइल फोन ने 2 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो ऑल टाइम हाई है।
गाजा युद्ध रोको: इजरायल में नेतन्याहू को पूर्व जासूसों का खुला पत्र !