नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए चेन्नई से रवाना हुए धर्मपुरम आदिनम

उद्घाटन समारोह में धर्मपुरम आदिनम के संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास उपहार देंगे।

नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए चेन्नई से रवाना हुए धर्मपुरम आदिनम

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होगा। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। जहां कुछ विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार किया है। इसी बीच नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए थिरुवदुथुराई आदिनम चेन्नई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

 

इस उद्घाटन समारोह में धर्मपुरम आदिनम के संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास उपहार लेकर पेश करेंगे। दरअसल, धर्मपुरम आदिनम के संत ही उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी को पवित्र राजदंड सेंगोल सौंपेंगे। सेंगोल का अर्थ ‘संपदा से संपन्न और ऐतिहासिक’ होता है। इसे तमिलनाडु के एक प्रमुख धार्मिक मठ के मुख्य आदिनम यानि पुरोहितों का आशीर्वाद मिला हुआ है।

उद्घाटन समारोह की रस्में संसद के पास स्थित गांधी की प्रतिमा के पास वाले पंडाल में होंगी। इसके बाद तमिलनाडु के पुजारी प्राचीन परंपराओं के मुताबिक, लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी के दाहिनी ओर सेंगोल को स्थापित कराएंगे। सेंगोल ब्रिटिश सरकार से भारतीयों के हाथों में ली गई सत्ता की शक्ति को दर्शाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के दौरान यह सौंपा गया था।

ये भी देखें 

क्लासिकल डांसर जिसने सबसे पहले ‘सेंगोल’ का आइडिया प्रधानमंत्री को दिया था

सेंगोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के दावे को हरदीप पुरी ने निकाली हवा   

270 प्रतिष्ठित नागरिकों ने विपक्ष को पत्र लिखकर दिखाया आइना    

ऐसा होगा संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम, सामने आया पूरा शेड्यूल

Exit mobile version